Lok Sabha Elections 2024 Live: राहुल गांधी आज केरल के वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से हुंकार भरने को तैयार है और आज यूपी की 10 सीटों पर वर्चुअल रैली करने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव की अन्य खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
Lok Sabha Chunav Live Update: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राजनीतिक दलों ने अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. वायनाड सीट से राहुल गांधी दूसरी बार लोकसभा के लिए मैदान में हैं. राहुल गांधी के मुकाबले बीजेपी ने वायनाड सीट से प्रदेश अध्यक्ष को टिकट दिया है. साल 2019 में राहुल गांधी ने अमेठी और वायनाड सीट से पर्चा भरा था, लेकिन उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से हार गए थे. अमेठी गांधी परिवार की पारंपरिक सीट है. राहुल गांधी अमेठी सीट से 2004, 2009 और 2014 में लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. वायनाड सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
मिशन 400 पार के नारे पर काम कर रही भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री मोदी नमो ऐप के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में होने वाले 10 सीटों पर चुनाव के लिए ये रैली आयोजित की जा रही है. इस रैली में प्रधानमंत्री 22 हजार 648 स्थानों पर बूथ समितियों और पन्ना प्रमुखों से संवादा करेंगे. इस दौरान कुछ बूथ अध्यक्षों से बात भी करेंगे और पार्टी गतिविधियों की जानकारी लेंगे. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे, जिसमें संभल, बदायूं, बरेली, आंवला, एटा, हाथरस, आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद और मैनपुरी लोकसभा सीट शामिल है. बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 में से 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि 2019 के चुनाव में NDA ने 66 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
Lok Sabha Election Latest Update: लोकसभा चुनाव 2024 की अन्य खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...