Lok Sabha Assembly Election 2024 Live: बीजेपी ने कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज के दावों पर कहा है कि हार की हताशा में बहाना ढूंढा गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने आज संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.
Trending Photos
Lok Sabha Election Latest News in Hindi Live: चुनाव आयोग ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को आदेश दिया है कि वह व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे 'विकसित भारत' के मैसेज को तुरंत रोके. आचार संहिता लागू होने के बाद ऐसे मैसेज सरकार नहीं भेज सकती.आज ही कांग्रेस पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज्ञापन की शिकायत करने के लिए शाम 4 बजे चुनाव आयोग से मिलेंगे. कांग्रेस पार्टी पेट्रोल पंप पर लगे मोदी परिवार वाले पोस्टर हटाने की मांग करेगी. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 20% भारत हमें वोट करता है लेकिन हम 2 रुपये खर्च नहीं कर सकते... 14 लाख रुपये का केस है और 200 करोड़ का फाइन लगा है... इनकम टैक्स का एक्ट कहता है ज्यादा से ज्यादा 10 हजार की पेनाल्टी बनती है. राहुल गांधी ने कहा कि ये एक्शन हिंदुस्तान के पीएम ले रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किसी भी लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव अनिवार्य होता है. यह जरूरी है कि सभी दल के लिए समान अवसर उपलब्ध हों. ये नहीं कि जो सत्ता में हैं उनका संसाधनों पर एकाधिकार हो. दुर्भाग्य से पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद चुनावी बॉन्ड को लेकर जो तथ्य आए वो चिंताजनक और शर्मनाक है क्योंकि इससे देश की छवि को ठेस पहुंची है. लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए...