Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने गांधीनगर में अमित शाह के सामने सोनल पटेल को उतारा, तीसरी सूची जारी
Advertisement
trendingNow12166799

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने गांधीनगर में अमित शाह के सामने सोनल पटेल को उतारा, तीसरी सूची जारी

Lok Sabha Assembly Election 2024 Live: बीजेपी ने कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज के दावों पर कहा है कि हार की हताशा में बहाना ढूंढा गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने आज संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. 

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने गांधीनगर में अमित शाह के सामने सोनल पटेल को उतारा, तीसरी सूची जारी
LIVE Blog

Lok Sabha Election Latest News in Hindi Live: चुनाव आयोग ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को आदेश दिया है कि वह व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे 'विकसित भारत' के मैसेज को तुरंत रोके. आचार संहिता लागू होने के बाद ऐसे मैसेज सरकार नहीं भेज सकती.आज ही कांग्रेस पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज्ञापन की शिकायत करने के लिए शाम 4 बजे चुनाव आयोग से मिलेंगे. कांग्रेस पार्टी पेट्रोल पंप पर लगे मोदी परिवार वाले पोस्टर हटाने की मांग करेगी. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 20% भारत हमें वोट करता है लेकिन हम 2 रुपये खर्च नहीं कर सकते... 14 लाख रुपये का केस है और 200 करोड़ का फाइन लगा है... इनकम टैक्स का एक्ट कहता है ज्यादा से ज्यादा 10 हजार की पेनाल्टी बनती है. राहुल गांधी ने कहा कि ये एक्शन हिंदुस्तान के पीएम ले रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किसी भी लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव अनिवार्य होता है. यह जरूरी है कि सभी दल के लिए समान अवसर उपलब्ध हों. ये नहीं कि जो सत्ता में हैं उनका संसाधनों पर एकाधिकार हो. दुर्भाग्य से पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद चुनावी बॉन्ड को लेकर जो तथ्य आए वो चिंताजनक और शर्मनाक है क्योंकि इससे देश की छवि को ठेस पहुंची है. लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए...

21 March 2024
18:43 PM

Lok Sabha chunav latest updates live: वाराणसी में फिर पीएम मोदी से भिड़ेंगे अजय राय

वाराणसी में पीएम मोदी के सामने कांग्रेस एक बार फिर अजय राय को मैदान में उतार सकती है. अजय राय फिलहाल पार्टी के यूपी अध्यक्ष हैं और 2019 में मोदी के हाथों वाराणसी में हार झेल चुके हैं. अमरोहा से बसपा से आए दानिश अली को टिकट मिलने की चर्चा है. बाराबंकी से तनुज पुनिया, कानपुर से आलोक मिश्रा, देवरिया से अखिलेश प्रसाद सिंह और  बांसगांव से सदल प्रसाद को टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है. 

18:20 PM

Lok Sabha chunav live: बीजेपी ने तमिलनाडु में 9 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान

बीजेपी ने तमिलनाडु में लोकसभा की 9 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई कोयंबटूर से चुनाव लड़ेंगे. जबकि तेलंगाना के राज्यपाल पद से रिजाइन करने वालीं तमिलसाई को चेन्नई दक्षिण से टिकट दिया गया है. कन्याकुमारी से पोन राधाकृष्णन और नीलगिरी (एससी) सीट से एल मुरुगन को उतारा गया है. 

17:55 PM

जीतू पटवारी और मीनाक्षी नटराजन नहीं लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस CEC की बैठक में मध्य प्रदेश की बाकी बची 18 सीटों में करीब 12-15 सीटों पर बात फाइनल हो गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और मीनाक्षी नटराजन चुनाव नहीं लड़ेंगे. जबकि राजगढ़ से दिग्विजय सिंह चुनाव मैदान में उतरेंगे. गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ अरुण यादव उम्मीदवार हो सकते हैं. झाबुआ सीट से कांतिलाल भूरिया कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. 

17:53 PM

Lok Sabha chunav live: एमपी की राजगढ़ सीट से चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह

सूत्रों के मुताबिक एमपी के पूर्व सीएम दिग्वविजय सिंह को कांग्रेस लोकसभा चुनाव में उतारने जा रही है. उनके राजगढ़ सीट से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है. 

17:35 PM

Lok Sabha chunav news live: MVA में मुंबई की 6 सीटों पर हुआ बंटवारा!  

मुंबई में MVA में सीटों की शेयरिंग पर बात फाइनल हो गई है. सूत्रों के मुताबिक मुंबई में कांग्रेस के हिस्से मे सिर्फ दो सीटें आई हैं. बाकी की 4 सीटों पर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी लड़ेगी. कांग्रेस को मिलने वाली दो सीटों में उत्तर मध्य मुंबई और उत्तर पूर्व सीटें हैं. वहीं  कांग्रेस ने उत्तर पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट से दावा छोड़ा दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि इस सीट से संजय निरुपम का चुनाव लड़ने का सपना टूट गया है. उत्तर मुंबई सीट भी शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के हिस्से में आई है. 

सूत्रों के मुताबिक मुंबई की 6 सीटों में से 4 पर शिवसेना (UBT) और 2 पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के हिस्से में मध्य मुंबई और उत्तर पूर्व मुंबई सीट आई है. जबकि शिवसेना (UBT) के हिस्से में दक्षिण मुंबई, दक्षिण मध्य मुंबई, उत्तर मुंबई और उत्तर पश्चिम मुंबई की सीटें आई हैं. 

17:04 PM

Lok Sabha chunav news live: कांग्रेस के ऐतराज के बावजूद लालू ने उम्मीदवार किए फाइनल

कांग्रेस की आपत्ति के बावजूद RJD ने पहली लिस्ट फाइनल कर ली है. लालू यादव ने गया से कुमार सर्वजीत कुमार, जमुई सीट से अर्चना रविदास, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा, नवादा की सीट के लिए विनोद यादव, बक्सर से पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह और उजियारपुर से आलोक मेहता को फाइनल किया गया है.

16:34 PM

Lok Sabha election live: बीजेपी के भ्रामक विज्ञापनों पर रोक लगाए चुनाव आयोग: कांग्रेस

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बीजेपी के भ्रामक विज्ञापनों पर रोक लगाने की मांग की है. पार्टी नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि चुनाव के दौरान इश्तेहार और विज्ञापन जारी नहीं किए जा सकते. इस मामले को लेकर हमने चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी की ओर से जनता को भ्रमित करने वाले वीडियो और विज्ञापन चलाए जा रहे हैं. उस पर रोक लगनी चाहिए. 

15:45 PM

Lok Sabha chunav live: कांग्रेस बैठक में इन राज्यों पर होगी चर्चा

आज कांग्रेस CEC की बैठक में चार राज्यों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. जिन राज्यों के नामों पर चर्चा होगी, उनके नाम मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु और यूपी हैं. 

14:12 PM

Ravi Shankar Prasad: राहुल का मुंह खुलेगा तो उनका स्टॉक मार्केट गिरेगा- प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल, सोनिया अगर देश की जनता आपको वोट नहीं देती तो इसमें हम क्या करें. राहुल गांधी जी, सोनिया जी, देश की जनता अगर आपको वोट नहीं देती है तो हम क्या करें. राहुल की अपेक्षा है कि भाजपा उनके लिए प्रचार करे... ऐसा नहीं होगा. कांग्रेस को एक बात कहना चाहूंगा, कांग्रेस समझे कि राहुल गांधी से जब-जब मुंह खुलवाएंगे, उनका stock market और गिरेगा. उन्होंने आगे कहा कि IT 13 A पर पार्टी के लिए इनकम टैक्स नहीं देना होता है, लेकिन उनको IT फाइल करना पड़ता है... एकाउंट फ्रीज पर अल्प ज्ञान समस्या पैदा करता है.

14:11 PM

Lok Sabha Chunav: कांग्रेस ने हार का बहाना ढूंढा... रविशंकर प्रसाद का जवाब

कांग्रेस पार्टी के आरोपों पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ऑफिस से बहुत ज्ञान मिला है. हार और हताशा का बहाना ढूंढा गया है. उन्होंने सवाल किया, ' कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज किया गया है तो देश का खाता किया गया है. मुझे याद आ गया, indira is india, india is indira... कांग्रेस पार्टी राजनीतिक रूप से सूख कर कांटा हो गई है फिर भी ऐसा कह रही है. ये देश आपकी पार्टी से बड़ा है. आज आपने झूठ बोला है, गाली दी है. देश सुन रहा है और कह रहे हैं कि देश में लोकतंत्र नहीं है.'

14:04 PM

JP Nadda on Congress: लोकतंत्र सिर्फ इंदिरा के समय नहीं था... नड्डा का कांग्रेस पर पलटवार

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जवाब में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'ऐतिहासिक हार के डर से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, भारतीय लोकतंत्र और संस्थानों के खिलाफ बयानबाजी की. कांग्रेस को जनता पूरी तरह से खारिज कर देगी... वास्तव में उनका दिवालियापन नैतिक और बौद्धिक है, वित्तीय नहीं. अपनी गलतियों को सुधारने के बजाय, कांग्रेस अपनी परेशानियों के लिए अथॉरिटीज को दोषी ठहरा रही है...कांग्रेस के पार्ट-टाइम नेता कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र झूठ है - क्या मैं उन्हें विनम्रतापूर्वक याद दिला सकता हूं कि 1975 और 1977 के बीच केवल कुछ महीनों के लिए भारत लोकतंत्र नहीं था और उस समय भारत की प्रधानमंत्री कोई और नहीं बल्कि इंदिरा गांधी थीं.'

12:14 PM

हम कैंपेन नहीं कर पा रहे, तो चुनाव किस बात का है: अजय माकन

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस के बैंक खातों पर हमला हुआ है. कोशिश की जा रही है कि वित्तीय रूप से कांग्रेस को पंगु बना दिया जाए. यह सिर्फ कांग्रेस के बैंक खातों पर मोदी सरकार का हमला नहीं है बल्कि भारत के लोकतंत्र पर हमला है. अगर प्रमुख विपक्षी पार्टी वित्तीय तौर पर पंगु हो जाए, कोई काम न कर सके, कैंपेन पर खर्चा न कर सके, अपने उम्मीदवार को पैसा न दे सके तो चुनाव किस बात का है. चुनाव की घोषणा हो चुकी है. पिछले 1 महीने से अपने खाते में पड़े 285 करोड़ रुपये का हम इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. 

12:13 PM

Mallikarjun Kharge: 'पैसे दबाकर एकतरफा इलेक्शन कर रही भाजपा'

खरगे ने आरोप लगाया कि पैसे दबाकर भाजपा एकतरफा इलेक्शन कर लेना चाहती है लेकिन लोग भी होशियार हैं. वे सब समझते हैं. कांग्रेस ने फ्रीज अकाउंट को रिलीज करने की मांग की. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि यह गंभीर मसला है. यह केवल कांग्रेस से जुड़ा मसला नहीं है बल्कि लोकतंत्र से जुड़ा है. चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को अवैध करार दिया है और इसका फायदा भाजपा को काफी ज्यादा हुआ है. यह अलोकतांत्रिक है. 

12:06 PM

Congress News: 'राजनीतिक दल इनकम टैक्स के दायरे में नहीं तो कांग्रेस क्यों?'

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने संवैधानिक संस्थाओं से अपील की कि अगर वे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं तो कांग्रेस पार्टी को बगैर रोकटोक के बैंक खातों का इस्तेमाल करने दें. जो इनकम टैक्स का क्लेम है वो फैसले के अनुसार सेटल हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने कभी इनकम टैक्स नहीं दिया लेकिन ये केवल कांग्रेस पर लागू हो रहा है. इसके बावजूद हमसे टैक्स मांगा जा रहा है तो हम कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं. आज वे बहुमत में हैं, कल दूसरी पार्टी आएगी. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस को पंगु बनाने की साजिश हो रही है. 

11:58 AM

Lok Sabha Chunav 2024: सत्ताधारी दल ने खतरनाक खेल खेला है- खरगे

खरगे ने कहा कि कई देशों में चुनाव हुए हैं और ज्यादातर वोट एक ही तरफ गए हैं. सत्ताधारी दल ने खतरनाक खेल खेला है. इस तरह के चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं कहा जा सकता है. बीजेपी ने चुनावी चंदा बॉन्ड से 56 प्रतिशत पैसे हासिल किए हैं. वहीं कांग्रेस को 7 प्रतिशत ही मिले हैं. इसके अलावा जो कैश में इनके पास आता होगा, कोई अकाउंट ही नहीं है. आप इनके खर्चे देखिए. हर तरफ इनके विज्ञापन है. प्रिंट मीडिया हो, टीवी हो या सोशल मीडिया पर हर जगह इनका दबदबा है. इतने पैसे एक पार्टी जमा कर सकती है, ऐसा 70 साल में कभी नहीं हुआ. पहली बार यह सरकार अनेक तरीके से पैसे ले रही है. इनके फाइव स्टार ऑफिस हैं. जिस तरह का खर्चा बीजेपी कर रही है, उसका 10 प्रतिशत भी कोई विपक्षी पार्टी नहीं कर सकती. 

11:55 AM

Kharge on BJP: साजिश के तहत कांग्रेस के खाते सीज- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज भारत की छवि पर प्रश्नचिन्ह लग गया है. सुप्रीम कोर्ट ने जिस चुनावी चंदे को अवैध कहा, उस स्कीम के तहत सत्ताधारी दल ने हजारों करोड़ रुपये अपने खातों में भर लिया और दूसरी तरफ साजिश के तहत मुख्य विपक्ष दल का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया ताकि हम पैसों के अभाव में बराबरी से चुनाव न लड़ पाएं. यह सत्ताधारी दल का खतरनाक खेल है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसके दूरगामी प्रभाव होंगे क्योंकि लोकतंत्र को बचाना है तो सबके लिए समान अधिकार होने चाहिए. 

08:49 AM

Emergency 21 March History: आज ही के दिन हटा था आपातकाल

जी हां, 21 मार्च की तारीख इतिहास में एक बड़ी घटना की गवाह है. 1977 में इसी दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में लागू आपातकाल को हटाने का ऐलान किया था. 1975 में 25 जून की आधी रात को आपातकाल की घोषणा की गई थी. तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने इंदिरा गांधी के अनुरोध पर धारा 352 के तहत देश में आपातकाल की घोषणा की थी. इसे आजाद भारत का सबसे विवादास्पद दौर माना जाता है. 

08:28 AM

Loksabha Chunav Live: आज नामांकन करेंगे जितेंद्र सिंह

पहले चरण में जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे. भाजपा ने एक बार फिर दो बार के सांसद और केंद्र में मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. आज डॉक्टर जितेंद्र सिंह नॉमिनेशन भरने जाने वाले हैं.

07:35 AM

Bihar INDIA Seat Sharing: सीट शेयरिंग नहीं, पर लालू ने फाइनल किए 4 कैंडिडेट्स

बिहार की 40 लोकसभा सीट के लिए INDIA गठबंधन में सीटों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है. हालांकि लालू यादव ने RJD के चार उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर दिया है. गया लोकसभा सीट से कुमार सर्वजीत उम्मीदवार होंगे. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से अभय कुशवाहा, नवादा लोकसभा क्षेत्र से श्रवण कुशवाहा और जमुई लोकसभा क्षेत्र से अर्चना रविदास उम्मीदवार हो सकती हैं. औपचारिक ऐलान होना अभी बाकी है. 

06:45 AM

MP Lok Sabha Chunav: 25,000 रुपये के सिक्के लेकर चुनाव लड़ने आ गए नेताजी

जी हां, लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रहा जबलपुर का एक शख्स 25,000 रुपये के सिक्के लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गया. नामांकन फॉर्म लेते समय सुरक्षा जमा के रूप में भुगतान की जरूरत थी. स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में विनय चक्रवर्ती जबलपुर में चुनाव मैदान में उतरना चाहते हैं. उन्होंने 10 रुपये, पांच रुपये और दो रुपये के सिक्कों में सुरक्षा जमा के रूप में 25,000 रुपये का भुगतान किया. चक्रवर्ती ने कहा कि जिलाधिकारी कार्यालय में डिजिटल या ऑनलाइन तरीके से भुगतान करने की कोई सुविधा नहीं थी इसलिए उन्होंने सिक्कों में राशि का भुगतान किया जो उनके पास उपलब्ध थे. मध्य प्रदेश की आधा दर्जन सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा.

06:37 AM

Narendra Modi on Aurangzeb: 'औरंगजेब' कहने पर मोदी का जवाब, हम तो तीसरे टर्म का प्लान बना रहे

कुछ घंटे पहले एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिर्फ अपने लिए ही जिए तो क्या जिए, जीना है तो देश के लिए और मरना भी है तो देश के लिए. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. संजय राउत ने उनकी तुलना औरंगजेब से की है. पीएम ने कहा कि जो हमारे विरोधी हैं वो भी नए कीर्तिमान बना रहे हैं. आज ही उन्होंने मोदी को 104वीं गाली दी है. औरंगजेब कहकर नवाजा गया है, मोदी की खोपड़ी उड़ाने का ऐलान किया गया है. मोदी ने कहा कि आज जब गरीब मुझे आशीर्वाद देता है तो विपक्ष के मन में गालियां फूटती हैं और वो मेरे लिए भी गालियां देते हैं. वो गरीब जब मुझे आशीर्वाद देता है तो उस गरीबों को भी गालियां दी जा रही है, लेकिन उस गालियों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 

पीएम ने कहा कि देश ने तो मन बना ही लिया है- फिर एक बार मोदी सरकार. हम अगले 25 साल का रोडमैप बना रहे हैं और अपने तीसरे टर्म के पहले 100 दिन का प्लान भी बना रहे हैं. मोदी ने आगे कहा कि आज मोदी की गारंटी का जो इतना सकारात्मक भाव है वो किसी विज्ञापन के मोहताज नहीं है. मोदी उस गरीब की गारंटी बना है जिनकी कोई गारंटी नहीं लेता था इसलिए देश का हर गरीब, मोदी की गारंटी पर विश्वास करता है. 

06:32 AM

Lok Sabha Chunav: कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट

चुनाव आयोग ने राजनीतिक विज्ञापनों को लेकर सख्त रुख अपनाया है. आयोग ने राज्य सरकारों को सरकारी, सार्वजनिक और निजी संपत्तियों से सभी प्रकार के अनधिकृत राजनीतिक विज्ञापन हटाने के आदेश दिए हैं. केंद्रीय कैबिनेट सचिव और सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में आयोग ने कहा कि 16 मार्च को लोकसभा चुनाव और चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई, एक पत्र भी जारी किया गया, इसके बावजूद शिकायत मिली है कि देशभर में कई जगहों पर अब भी अनधिकृत राजनीतिक विज्ञापन लगे हैं. कांग्रेस ने हाल में आयोग के समक्ष यह मुद्दा उठाया था.

चुनाव आयोग ने राज्य सरकारों को अपने आदेश में कहा, ‘दीवार लेखन, पोस्टर, कागजात या किसी अन्य रूप में विरूपण, कटआउट, होर्डिंग, बैनर झंडे के रूप में सभी प्रकार के अनधिकृत राजनीतिक विज्ञापनों को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हवाई अड्डों, रेलवे पुलों, रोडवेज, सरकारी बसों, बिजली/टेलीफोन के खंभों, नगरपालिका/स्थानीय निकायों के भवनों जैसे सार्वजनिक स्थानों से तय समय के भीतर हटाने का आदेश दिया जाता है और इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए.’ आयोग ने आज शाम पांच बजे तक अनुपालन रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. 

Trending news