Lok Sabha Elections 2024: रेखा पात्रा कौन हैं, जिन्हें BJP ने बशीरहाट से दिया टिकट; संदेशखाली से है कनेक्शन
Advertisement
trendingNow12173172

Lok Sabha Elections 2024: रेखा पात्रा कौन हैं, जिन्हें BJP ने बशीरहाट से दिया टिकट; संदेशखाली से है कनेक्शन

West Bengal Politics: बशीरहाट से बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा संदेशखाली की रहने वाली हैं.यह इलाका एक महीने से अधिक समय तक स्थानीय महिलाओं द्वारा टीएमसी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शनों के लिए राष्ट्रीय चर्चा के केंद्र में आ गया था.

Lok Sabha Elections 2024: रेखा पात्रा कौन हैं, जिन्हें BJP ने बशीरहाट से दिया टिकट; संदेशखाली से है कनेक्शन

BJP Candidates 5th List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पांचवीं सूची में 111 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इनमें पश्चिम बंगाल के 19 उम्मीदवार शामिल हैं. हालांकि सबसे अधिक चर्चा बशीरहाट से रेखा पात्रा (Rekha Patra) को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर हो रही हैं.

रेखा पात्रा संदेशखाली (Sandeshkhali) की रहने वाली हैं. यह इलाका एक महीने से अधिक समय तक स्थानीय महिलाओं द्वारा टीएमसी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शनों के लिए राष्ट्रीय चर्चा के केंद्र में आ गया था. बताया जा रहा है कि पात्रा ने ही सबसे पहले संदेशखाली की महिलाओं की आवाज उठाई थी. 

रेखा ने प्रत्याशी बनने के बाद कहा कि वह संदेशखाली की पीड़ित मां-बहनों के साथ खड़ी होना चाहती हैं और उन्हें आगे रखना चाहती हैं

पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने लगाई नाम पर मुहर
मीडिया की खबरों के मुताबिक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने रेखा के नाम पर मुहर लगाई हैं. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री जब संदेशखाली की पीड़िताओं से मिले थे तो उनमें रेखा भी शामिल थीं. प्रधानमंत्री ने बारासात की सभा के बाद इन महिलाओं से मुलाकात की थी. बारासात में अपनी रैली से पहले पीएम मोदी ने संदेशखाली को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा था.

क्या था संदेशखाली में उठा विवाद?
गौरतलब है कि संदेशखाली में स्थानीय महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. शेख के खिलाफ प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया. इस बीच शेख के समर्थक भी सड़कों पर भी जिससे तनाव और बढ़ गया. मामले के तीनों आरोपी शेख, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार की गिरफ्तारी हो चुकी हैं.

महिलाओं के खिलाफ हिंसा को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश
बशीरहाट से रेखा पात्रा को उम्मीदवार बनाए जाने से बीजेपी पश्चिम बंगाल में महिला के खिलाफ कथित हिंसा के आरोपों को बड़ा मुद्दा बनाना चाहती है.

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, ‘रेखा पात्रा संदेशखाली के पीड़ितों में से एक हैं, जिसे शेख शाहजहां के हाथों पीड़ा झेलनी पड़ी. वोट मांगने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके जैसी महिलाओं के आंसू पोंछने दीजिए, जो चुपचाप पीड़ा झेल रही हैं और उनकी उपेक्षा का शिकार हैं. बीजेपी संदेशखाली की महिलाओं और बंगाल के साथ खड़ी है.’

Trending news