Pilibhit Varun Gandhi: बेटे का टिकट कटने से नाराज नहीं हैं मेनका गांधी, अब पीलीभीत में रैली करने जा रहे पीएम मोदी
Advertisement
trendingNow12194156

Pilibhit Varun Gandhi: बेटे का टिकट कटने से नाराज नहीं हैं मेनका गांधी, अब पीलीभीत में रैली करने जा रहे पीएम मोदी

Varun Maneka Gandhi: तीन दशक में पहली बार वरुण गांधी और मेनका गांधी पीलीभीत के चुनावी समर से बाहर हैं, ऐसे में यहां भगवा दल ने जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को पीएम मोदी मेगा रैली करने पहुंच रहे हैं. पीलीभीत में 19 अप्रैल को पहले चरण में ही वोटिंग होनी है. 

Pilibhit Varun Gandhi: बेटे का टिकट कटने से नाराज नहीं हैं मेनका गांधी, अब पीलीभीत में रैली करने जा रहे पीएम मोदी

Pilibhit Lok Sabha News: पीलीभीत से बेटे वरुण गांधी का टिकट कटने से मेनका गांधी बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं. उन्होंने भाजपा का फैसला स्वीकार कर लिया है. सुल्तानपुर से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि वह पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कटने पर न तो हैरान हुईं और न ही नाराज. इस बार भाजपा ने उनके बेटे और तीन बार के सांसद वरुण गांधी की जगह पीलीभीत से यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट दिया है. मेनका गांधी ने कहा कि वरुण बहुत अच्छे सांसद थे. आगे जिन्दगी में जो भी बनेंगे, देश के लिए अच्छा ही करेंगे.

तीन दशक से पीलीभीत सीट मेनका और वरुण गांधी के पास ही रही है. इस बार जितिन को टिकट देकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली करने भी जा रहे हैं. जी हां, 9 अप्रैल यानी मंगलवार को पीलीभीत में पीएम की रैली है. किसी भी तरह की निगेटिव बातों और विरोध आदि को खत्म करने के लिए पीएम लोगों से वोट मांगेंगे. 

पढ़ें: क्या चुनाव बाद प्रशांत किशोर का सुझाव मानेंगे राहुल गांधी?

उधर, मेनका गांधी ने कहा है कि भाजपा एक काडर बेस्ड पार्टी है और यहां हर कोई फैसले का पालन करता है. प्रधानमंत्री मंगलवार को पीलीभीत में भाजपा उम्मीदवार और यूपी सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगे. पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने बताया कि ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत में 9 अप्रैल को रैली की तैयारियां हो रही हैं. 

पढ़ें: तब संजय निरुपम से बाल ठाकरे ने क्यों मांग लिया था इस्तीफा?

मीडिया ने जब वरुण के बारे में मेनका गांधी से पूछा तो उन्होंने बस इतना कहा कि वरुण पर मुझे बहुत नाज है. क्या भविष्य में दूसरी पार्टी में जाने की उनकी योजना है? इस सवाल पर मेनका ने कहा कि आप उनसे पूछिए. उन्होंने साफ कहा कि मैं बीजेपी में हूं और बहुत खुश हूं कि मैं भाजपा में हूं. 

वरुण गांधी काफी पहले से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. टिकट कटने के बाद उन्होंने पीलीभीत के लोगों को संबोधित करते हुए एक भावुक पत्र लिखा था. पत्र में उनकी आखिरी पंक्तियां थीं, 'मेरा और पीलीभीत का रिश्ता प्रेम और विश्वास का है, जो किसी राजनीतिक गुणा-भाग से ऊपर है. मैं आपका था, हूं और रहूंगा.'

Trending news