Lok Sabha Chunav: वह जमीन पर काम करने में यकीन करते हैं. 20-25 लोगों के समूह में काम करते हैं. तमिलनाडु में भाजपा के अध्यक्ष अन्नामलाई के करीब समझे जाते हैं. इस बार चुनाव भी लड़ रहे हैं. नाम है विनोज पी सेल्वम.
Trending Photos
Vinoj P Selvam News: तमिलनाडु भाजपा के युवा नेता विनोज पी. सेल्वम स्टेट सेक्रट्री हैं. तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए तो पार्टी ने इन्हें तेलंगाना में प्रचार अभियान की जिम्मेदारी सौंप दी. सेंट्रल चेन्नई से उन्होंने भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा. उनका मुकाबला डीएमके के दिग्गज नेता दयानिधि मारन से है. 19 अप्रैल को वोटिंग के बाद भी विनोज का मिशन पूरा नहीं हुआ. वह लगातार भाजपा के लिए कैंपेन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.
वैसे, मारन की क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. वह पिछले चुनाव में बड़े अंतर से जीते भी थे लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि भाजपा के विनोज ने लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकी थी. वह सोशल मीडिया पर लगातार लोगों से संवाद बनाए हुए हैं. सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके 117.4K फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 41.9K लोग फॉलो करते हैं. उनका सोशल मीडिया स्कोर देखने से पहले उनके बारे में जान लीजिए.
भाजपा के विनोज
- 2007 में वह तमिलनाडु में भाजपा की जिला टीम के एक सदस्य थे. आगे जिला महासचिव बने. राज्य के कार्यकारी सदस्य बने.
- राज्य में धीरे-धीरे वह पार्टी में ऊपर बढ़ते गए. वह स्टेट सेक्रेट्री के बाद राज्य के महासचिव बने.
- तमिलनाडु बीजेपी यूथ विंग के वह स्टेट प्रेसिडेंट रहे.
- लोकसभा चुनाव में नॉर्थ तमिलनाडु के 9 महत्वपूर्ण जिलों के वह प्रभारी रहे.
- 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह भाजपा की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. भाजपा को इस बार भी उनसे लोकसभा चुनाव में ढेरों उम्मीदें हैं. अगर वह सफल होते हैं तो भगवा दल की तमिलनाडु की राजनीति में जबर्दस्त एंट्री हो सकती है. अब तक भाजपा दक्षिण के राज्यों में उतना सफल नहीं रही है.
विनोज पी. सेल्वम कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. उनका इंस्टाग्राम स्कोर 64और एक्स स्कोर भी 64 आया है. हालांकि यूट्यूब स्कोर और फेसबुक स्कोर 0 है. पूरी टेबल नीचे देखिए.
डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.