Maharashtra Election News 2024: शिवसेना (यूबीटी) के चीफ ठाकरे ने पूछा कि महायुति गठबंधन ने ऐसा क्या किया है, जो उनके खाते में इतने ज्यादा वोट आए हैं. उद्धव ने महाराष्ट्र की जनता को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने एनडीए की ग्रैंड विक्ट्री पर सवाल भी उठए.
Trending Photos
Maharashtra Chunav Natije: महाराष्ट्र चुनाव नतीजों में सोमवार में महायुति की सुनामी नजर आई. तमाम विपक्षी दल बीजेपी-शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) की अगुआई वाले गुट की आंधी में उड़ते नजर आए. करारी हार उद्धव ठाकरे को भी झेलने पड़ी. जब उनसे नतीजों के बारे में पूछा गया तो वह भी हैरान नजर आए. उन्होंने कहा कि ये नतीजे अप्रत्याशित और समझ से परे हैं.
शिवसेना (यूबीटी) के चीफ ठाकरे ने पूछा कि महायुति गठबंधन ने ऐसा क्या किया है, जो उनके खाते में इतने ज्यादा वोट आए हैं. उद्धव ने महाराष्ट्र की जनता को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने एनडीए की ग्रैंड विक्ट्री पर सवाल भी उठए.
'ये नतीजे अप्रत्याशित हैं'
उन्होंने कहा, 'नतीजों से यह लगता है कि यह लहर नहीं बल्कि सुनामी थी. ये अप्रत्याशित नतीजे हैं. लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने इतना जनादेश हासिल करने के लिए क्या किया.'? BJP के बंटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर उद्धव ने कहा, 'उस नारे ने कोई काम नहीं किया. बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दे सेक्युलर हैं. हर कोई उससे प्रभावित होता है. इसलिए उस नारे ने कोई काम नहीं किया.'
ठाकरे ने आगे कहा कि हम महाराष्ट्र के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे. यकीन नहीं होता कि महाराष्ट्र, जिसने कोविड के दौरान परिवार के मुखिया के तौर पर मेरी बात सुनी, मेरे साथ इस तरह का व्यवहार करेगा. लोकसभा की तुलना में विधानसभा चुनाव में वोटों स्विंग पर भी उन्होंने हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद चार महीनों में स्थिति इतनी तेजी से कैसे बदल सकती है.
राहुल बोले- नतीजों का विश्लेषण करेंगे
दूसरी ओर, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ये नतीजे अप्रत्याशित हैं जिनका विस्तार से विश्लेषण किया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा, 'झारखंड के लोगों का इंडिया गठबंधन को विशाल जनादेश देने के लिए दिल से धन्यवाद. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस और झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. प्रदेश में गठबंधन की यह जीत संविधान के साथ जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा की जीत है." राहुल गांधी ने कहा, ''महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं और इनका विस्तार से विश्लेषण किया जाएगा.'