महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर विपक्षी गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन एक ऐसी गाड़ी है जिसके अंदर ना पहिये हैं और ना ही ब्रेक. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही सीएम पद के लिए अघाड़ी में नूराकुश्ती जारी है.
Trending Photos
Pm Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर महाविकास अघाड़ी गठबंधन को जमकर घेरा. पीएम मोदी ने कहा,'ये महाविकास अघाड़ी वाले जिस गाड़ी पर चल रहे हैं उस गाड़ी में न पाहिए हैं न ब्रेक है और कौन चलाएगा इसके लिए मारम-मार है. ये लोग आपस में ही झगड़ा करने में समय बर्बाद कर देते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक देश पर राज किया है लेकिन उनकी सोच थी समस्याओं को बनाए रखना, लोगों को समस्याओं में उलझाए रखना. कांग्रेस की इसी सोच ने महाराष्ट्र के किसानों को बदहाल बनाए रखा.
मंगलवार को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में दो रैलियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने पहली रैली चंद्रपुर में की, वहीं दूसरी रैली के दौरान सोलापुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा,'आपको याद रखना है कि ये महाअघाड़ी वाले जिस गाड़ी पर चल रहे हैं, वो ऐसी गाड़ी है जिसमें न पहिये हैं, न ब्रेक हैं और कौन चलाएगा इसके लिए मारामारी है. अघाड़ी सबसे अस्थिर गाड़ी है, ये लोग आपस में ही झगड़ा करने में समय बर्बाद कर देते हैं.' पीएम ने कहा कि आप सब देख रहे हैं कि अघाड़ी में कैसे भगदड़ मची हुई है. अभी से अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद के लिए खींचतान, नूराकुश्ती चल रही है. एक पार्टी पूरे दिन अपने नेता को मुख्यमंत्री बताने में लगी रहती है. दूसरी पार्टी और कांग्रेस वाले उनकी दावेदारी खारिज करने में लगे रहते हैं. पीएम ने कहा कि चुनाव से पहले जिनका ये हाल है वो अघाड़ी वाले महाराष्ट्र को कभी भी स्थिर सरकार नहीं दे सकते.
कांग्रेस पार्टी पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा,'कांग्रेस देश के गरीबों, वंचितों के संविधान से मिले अधिकारों को खत्म करना चाहती है. शहजादे तो विदेश में जाकर खुलेआम आरक्षण खत्म करने की बात कह आए हैं. आरक्षण खत्म करने की कांग्रेस की इच्छा नई नहीं है. एक समय था, जब कांग्रेस आरक्षण के खिलाफ खुलेआम अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन देती थी. आज इंटरनेट का जमाना है, अब कांग्रेस के वो आरक्षण विरोधी बयान इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं.' पीएम मोदी ने एक हैं तो सेफ हैं वाला नारे का जिक्र करते हुए कहा,'आपकी एकता से कांग्रेस परेशान है. इसलिए ये एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाना चाहते हैं. क्या आप कांग्रेस की इस साजिश को कामयाब होने देंगे. कांग्रेस के खतरनाक मंसूबों को फेल करने के लिए हमें एकजुट रहना है. इसलिए मेरा आपसे आग्रह है - हम एक हैं तो सेफ हैं.'
पीएम मोदी ने कहा,'कांग्रेस आरक्षण (के विषय) से चिढ़ती है. 1980 के दशक में राजीव गांधी के नेतृत्व में पार्टी द्वारा एक विज्ञापन प्रकाशित कर दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को मिले विशेष अधिकारों पर सवाल उठाए गए थे.' मोदी ने कहा कि यह पुराना विज्ञापन सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी के आरक्षण विरोधी रवैये को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि देश में आदिवासी समाज की जनसंख्या करीब 10 प्रतिशत के आसपास है और कांग्रेस अब आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है. उन्होंने कहा,'कांग्रेस चाहती है कि हमारे आदिवासी भाई एसटी के रूप में अपनी पहचान खो दें, उनकी ताकत से उनकी जो पहचान बनी है, वह बिखर जाए. आपकी एकता टूट जाए, ये कांग्रेस का खतरनाक खेल है.' मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज जातियों में बंटेगा तो उसकी पहचान और ताकत खत्म हो जाएगी.
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. जिसके नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे.