Rahul Gandhi: राहुल ने तीखा हमला करते हुए कहा कि मोदी जी को संविधान की किताब कोरी लगती है क्योंकि उन्होंने इसे कभी पढ़ा ही नहीं है. राहुल ने कहा कि संविधान में भारत की आत्मा और हमारे राष्ट्र नायकों के सिद्धांत शामिल हैं, जिन्हें पढ़ने और समझने की ज़रूरत है.
Trending Photos
Constitution Book Remarks: महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में इन दिनों संविधान की लाल किताब का भी तड़का लगा हुआ है. इसी कड़ी में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी द्वारा दिखाई जा रही संविधान की ‘लाल किताब’ को ‘खाली’ बताया था. गुरुवार को महाराष्ट्र के नंदूरबार में एक रैली के दौरान राहुल ने तीखा हमला करते हुए कहा कि मोदी जी को संविधान की किताब कोरी लगती है क्योंकि उन्होंने इसे कभी पढ़ा ही नहीं है. राहुल ने कहा कि संविधान में भारत की आत्मा और हमारे राष्ट्र नायकों के सिद्धांत शामिल हैं, जिन्हें पढ़ने और समझने की ज़रूरत है.
असल में नंदूरबार की रैली में राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी को किताब के लाल रंग से परेशानी है. लेकिन हमारे लिए इसका रंग चाहे जो भी हो, हम इसे बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपनी जान देने के लिए भी तैयार हैं. राहुल ने संविधान का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें बिरसा मुंडा, डॉ. बी. आर. आंबेडकर और महात्मा गांधी के विचार निहित हैं, जिनके सिद्धांत भारत की नींव हैं. उन्होंने भाजपा पर संविधान की उपेक्षा करने और उसकी आलोचना करने का आरोप लगाया.
इसके अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस आदिवासियों, दलितों और पिछड़े वर्गों को निर्णय लेने में उचित प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है. राहुल ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा, "ये लोग आदिवासियों को 'वनवासी' कहकर अपमानित करते हैं, जबकि आदिवासी इस देश के पहले मालिक हैं और जल, जंगल और जमीन पर उनका पहला अधिकार है. उन्होंने बिरसा मुंडा के संघर्ष और बलिदान का भी जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा आदिवासियों को जंगलों तक सीमित रखना चाहती है और उनके अधिकार छीनना चाहती है.
बता दें कि इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो ‘लाल किताब’ कांग्रेस दिखा रही है, वह पूरी तरह से खाली है. उन्होंने कहा कांग्रेस ने 'फर्जीवाड़े' में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिस संविधान की ‘लाल किताब’ को कांग्रेस पार्टी दिखा रही है और बांट रही है, उसमें कुछ भी नहीं है. यह एक खाली किताब है. इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस को बाबा साहेब आंबेडकर के प्रति कोई सम्मान नहीं है. यह एक दुखद और मूर्खतापूर्ण राजनीतिक खेल है जिससे पूरा देश स्तब्ध है.