Haryana Elections 2024: शैलजा-हुड्डा की सियासी पिच पर सुरजेवाला की 'स्पिन', सबको आ गया चक्‍कर!
Advertisement
trendingNow12445853

Haryana Elections 2024: शैलजा-हुड्डा की सियासी पिच पर सुरजेवाला की 'स्पिन', सबको आ गया चक्‍कर!

Randeep Surjewala: सियासी विश्‍लेषक ये सब कवायद कांग्रेस के सत्‍ता में रहने की स्थिति में नेताओं की अभी से अपनी पोजीशनिंग के रूप में देख रहे हैं. भूपेंदर हुड्डा और कुमारी शैलजा की टकराहट के बीच रणदीप सुरजेवाला ने भी एंट्री ले ली है और अपनी दावेदारी पेश कर दी है.  

Haryana Elections 2024: शैलजा-हुड्डा की सियासी पिच पर सुरजेवाला की 'स्पिन', सबको आ गया चक्‍कर!

Haryana Vidhan Sabha Chunav: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इस बार बहुत आस है. पार्टी को उम्‍मीद है कि भाजपा के 10 वर्षों के शासन से उपजी सत्‍ता विरोधी लहर का फायदा उसको मिल सकता है. किसानों और पहलवानों की नाराजगी को कांग्रेस अपने लिए अवसर मान रही है. इसलिए ही बीच चुनाव में ही बड़े नेताओं के बीच ये जंग शुरू हो गई है कि यदि पार्टी जीतती है तो मुख्‍यमंत्री कौन बनेगा. कांग्रेस के अंदरखाने इस बात को लेकर एक तबके में नाराजगी है कि हरियाणा चुनाव की कमान पूरी तरह हुड्डा परिवार यानी भूपेंदर सिंह हुड्डा और बेटे दीपेंदर हुड्डा के पास है. उनके ही समर्थकों को सबसे ज्‍यादा टिकट मिला है. कहा जा रहा है कि इस वजह से ही कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा नाराज हैं और उनको लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तो ये तक कह दिया कि शैलजा का बीजेपी में स्‍वागत है. 

सियासी विश्‍लेषक ये सब कवायद कांग्रेस के सत्‍ता में रहने की स्थिति में नेताओं की अभी से अपनी पोजीशनिंग के रूप में देख रहे हैं. भूपेंदर हुड्डा और कुमारी शैलजा की टकराहट के बीच रणदीप सुरजेवाला ने भी एंट्री ले ली है और अपनी दावेदारी पेश कर दी है. कैथल में मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री बनना हर व्यक्ति की आकांक्षा है. हालांकि इस मामले में पार्टी आलाकमान का जो भी फैसला होगा वो मंजूर होगा.

Haryana Elections: हरियाणा में 'सत्‍ता विरोधी लहर' का कहीं रिवर्स गियर न लग जाए, खुश न हो कांग्रेस!

'मैं भी बनना चाहता हूं सीएम'
उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनना हर राजनीतिक व्यक्ति की आकांक्षा होती है. कुमारी शैलजा भी बनना चाहेंगी, वो मेरी बड़ी बहन हैं, चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी बनना चाहेंगे. हम तीन लोगों के अलावा किसी और साथी का भी यह अधिकार है कि वो भी सीएम पद पर दावेदारी कर सकता है, क्योंकि यहां प्रजातंत्र है. लेकिन यह निर्णय राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेना है कि कौन सीएम होगा. पार्टी आलाकमान जो फैसला करेगा, वह हम सबको स्वीकार होगा.

भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल खट्टर की ओर से कुमारी शैलजा को जन्मदिन की बधाई देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन बातों में कोई वजन नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री का मैं आदर करता हूं. वह पिता समान हैं. वो उम्र में भी हमसे बड़े हैं लेकिन वह बचकाना बातें कर रहे हैं. कुमारी शैलजा कांग्रेसी थीं, हैं और रहेंगी. मनोहर लाल खट्टर को प्रधानमंत्री मोदी कुरुक्षेत्र की रैली में नहीं ले गए. पीएम मोदी को खट्टर की वजह से वोटों के बिखरने का डर था. वह अपनी चिंता करें. पीएम मोदी उन्हें मंत्री पद से न हटा दें, जिस तरह से उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया था. हमारे परिवार में सब कुछ ठीक है.

इसी बीच हरियाणा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि, जब मुझे भी टिकट नहीं मिला, तो मैं भी नाराज था, लेकिन मैंने पार्टी नहीं छोड़ी. हमारे खून में कांग्रेस है और कुमारी शैलजा के खून में भी कांग्रेस है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. कुछ लोग बेवजह अफवाह उड़ाते हैं. पार्टी के अंदर ही रहकर हम लोग पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे. कुमारी शैलजा किसी भी हालत में कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ेगी. मैं उनका बयान सुन रहा था, जिसमें वो कह रही थीं कि मैं अंतिम सांस तक कांग्रेस में रहूंगी और पार्टी के तिरंगे में लिपटकर इस दुनिया से जाऊंगी.

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस के साथ)

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Trending news