Amitabh Bachchan: फेमस हुए तो अमिताभ के हाथ से निकल गई यह फिल्म, डायरेक्टर ने कहा फिर कभी...
topStories1hindi1626653

Amitabh Bachchan: फेमस हुए तो अमिताभ के हाथ से निकल गई यह फिल्म, डायरेक्टर ने कहा फिर कभी...

Jaya Bachchan Film: अमिताभ की शुरुआती फिल्में लगातार नाकाम हो रही थीं, यह बात को खूब प्रचारित होती है. परंतु जैसे ही उन्हें सफलता मिली तो उनके हाथ से एक ऐसी फिल्म निकल गई, जिसमें वह जया भादुड़ी के पहले हीरो बनते. क्या था पूरा मामला, जानिए...

 

Amitabh Bachchan: फेमस हुए तो अमिताभ के हाथ से निकल गई यह फिल्म, डायरेक्टर ने कहा फिर कभी...

Hrishikesh Mukherjee Film: अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में जया भादुड़ी से पहले कदम रखा था. खास बात यह कि वह पर्दे पर जया के पहले हीरो भी होने वाले थे. निर्देशक हृषिकेश मुखर्जी ने इस जोड़ी को जया की डेब्यू फिल्म गुड्डी (Film Guddi) के लिए फाइनल कर लिया था. कहा जाता है कि कुछ दृश्यों की शूटिंग भी हो गई, परंतु तभी अमिताभ बच्चन फेमस हो गए. जबकि हृषिकेश मुखर्जी चाहते थे कि फिल्म का हीरो कोई फिल्मी हीरो न हो क्योंकि गुड्डी की कहानी ही ऐसी थी. गुड्डी ऐसी लड़की की कहानी थी, जो फिल्म स्टार धर्मेंद्र की दीवानी है. मन ही मन उसे चाहती है. उससे ही शादी करना चाहती है. वह अपने मंगेतर से भी यह बात कह देती है. मंगेतर का रोल पहले अमिताभ को दिया गया था.


लाइव टीवी

Trending news