Esha Deol: गरम धरम की बेटी ने एक्ट्रेस को लगा दिया सबके सामने तमाचा, नहीं किया इस बात पर पछतावा
topStories1hindi1546925

Esha Deol: गरम धरम की बेटी ने एक्ट्रेस को लगा दिया सबके सामने तमाचा, नहीं किया इस बात पर पछतावा

Bollywood Actress Fight: शूटिंग के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्रियों में तनातनी की बात आम है. हालांकि इन दिनों कहा जाता है कि एक्टर काफी प्रोफेनशल हो गए हैं, परंतु एक दौर में बातें इमोशनल हुआ करती थीं. धर्मेंद्र-हेमा की बेटी एशा देओल ने अपनी को-स्टार को सैट पर तमाचा जड़ दिया था. क्या था मामला...ॽ

 

 

Esha Deol: गरम धरम की बेटी ने एक्ट्रेस को लगा दिया सबके सामने तमाचा, नहीं किया इस बात पर पछतावा

Amrita Rao: बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के बीच दोस्ती कम देखने मिलती है. अगर किसी फिल्म में दो हीरोइनें साथ काम कर रही हों तब तो अक्सर डर बना रहता है कि उनके बीच कोई तना-तनी न हो जाए. प्रोड्यूसर-डायरेक्टर खास खयाल रखते हैं कि बिना टेंशन के शूटिंग निपट जाए. हीरोइनों के बीच बहसों और तनाव का लंबा इतिहास है. लेकिन कुछ ऐसे भी मामले हैं, जहां बात टेंशन से आगे बढ़ गई. यह मामला साल 2006 का है, जब गरम धरम और हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल निर्माता-निर्देशक इंद्र कुमार की फिल्म प्यारे मोहन की शूटिंग कर रही थीं. तब मीडिया में यह खबर सुर्खियों में आ गई कि एशा ने सबके सामने फिल्म की दूसरी हीरोइन अमृता राव को तमाचा मार दिया.


लाइव टीवी

Trending news