Farhan Akhtar: सोशल में प्रतिक्रिया इतनी तेज होती है कि उसे समय से न संभाला जाए, तो नुकसान हो सकता है. इसी बात का ध्यान रखते हुए सुबह डॉन 3 का अनाउंसमेंट करने वाले शाम होते-होते लोगों से अपील की कि वह नए डॉन को भी वैसा ही प्यार दें, जैसा उन्होंने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को दिया था.
Trending Photos
Ranveer Singh: फरहान अख्तर ने आज सुबह जैसे ही डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की घोषणा की, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. लेकिन लोगों ने साफ कहा कि अगर डॉन 3 में शाहरुख खान नहीं हुए, तो यह ठीक नहीं होगा. खास तौर पर शाहरुख के फैन्स ने जो कुछ लिखा, उसने फरहान को सोचने पर मजबूर कर कर दिया कि इस मामले पर जवाब देना ही बेहतर होगा. अगर अभी से डॉन 3 के खिलाफ माहौल बन गया तो आगे स्थिति बिगड़ सकती है. असल में अनाउंसमेंट के साथ साफ हो गया था कि नई डॉन में शाहरुख खान नहीं होंगे. कहा जा रहा है कि यह रोल अब रणवीर सिंह के खाते में जाने वाला है.
डॉन की नई विरासत
खैर, शाम होते-होते फरहान ने शाहरुख खान के फैन्स को शांत करने के लिए ट्विटर पर लंबा नोट लिखा. जिसमें उन्होंने फैन्स को याद दिलाया कि समय बदल गया. डॉन फ्रेंचाइजी की विरासत के बारे में फरहान ने शुरुआत अमिताभ बच्चन की ओरीजनल 1978 में रिलीज हुई डॉन के बारे में लिखा. उन्होंने बताया कि यह फिल्म सलीम-जावेद ने लिखी था. इसके बाद उन्होंने बताया कि कैसे वह 2006 में शाहरुख खान के साथ अपनी फिल्म लाए, जिसमें डॉन की नए सिरे से कल्पना की गई थी. इसके बाद फरहान ने लिखा कि अब डॉन की विरासत को आगे ले जाने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर डॉन को नए ढंग से लिखा-देखा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अब हमारे साथ एक ऐसा अभिनेता जुड़ेगा, जिसकी प्रतिभा की मैं लंबे समय से प्रशंसा करता रहा हूं.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 8, 2023
देना वही प्यार
तय है कि शाहरुख के फैन इस बात को आसानी से स्वीकार नहीं करेंगे. इसलिए फरहान ने अपील की कि हमें उम्मीद है कि आप नए कलाकार के प्रति वही प्यार दिखाएंगे, जो आपने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के प्रति दिखाया फरहान ने घोषणा की कि 2025 में डॉन का एक नया युग शुरू होगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में वह आने वाले दिनों में अगली घोषणा करेंगे. फरहान अख्तर ने सुबह डॉन 3 का लोगो पोस्ट किया था. 35 सेकंड के वीडियो में नंबर 3 दिखाया गया. फिर इसमें लिखा आता हैः एक नए युग की शुरुआत. इससे साफ हो गया कि फरहान नए एक्टर को डॉन के रूप में लाएंगे. तब लोगों ने इस मामले में तेजी से रिएक्शन देने शुरू किए, जिनके बाद फरहान को बचाव में उतरना पड़ा.