Karishma Kapoor: करीना का कहना है- मत जाओ हमारी फिल्म देखने, जबकि बहन करिश्मा कर रहीं नया कमबैक
Karishma Kapoor Film: करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड फिल्मों में लंबी और आकर्षक पारी खेली. लेकिन शादी और ब्रेक-अप के बाद जब वह लौटीं तो फिर कोई करिश्मा नहीं कर सकीं. तब ज्यादातर उन्होंने खुद को इस दुनिया से दूर रखा. परंतु लंबे समय बाद वह फिर फिल्मों में आने को तैयार हैं.
Trending Photos

Karishma Kapoor Web Series: लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने में करीना कपूर के नपोटिज्म पर दिए बयान का कितना रोल था, यह रिसर्च का विषय हो सकता है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड में नेपोटिज्म के सवाल पर करीना ने कहा था कि इसके जिम्मेदार तो दर्शक हैं, जो नोपो-किड्स को देखने जाते हैं. उन्होंने कहा था, तो मत जाओ देखने. वाकई इस बात ने लोगों को बहुत नाराज किया. अब करीना की आने वाली फिल्मों पर भी क्या इसका कोई असर होगा, यह समय बताएगा. मगर फिलहाल खबर है कि करीना की बड़ी बहन करिश्मा एक बार फिर बॉलीवुड फिल्म में नए सिरे से कमबैक कर रही हैं. 48 साल की हो चुकी करिश्मा निर्देशक होमी अदजानिया की फिल्म मर्डर मुबारक में नजर आएंगी.