Controversy: लड़का दूरबीन से देखता था एक्ट्रेस की प्राइवेट लाइफ को, पता चला तो उड़े होश और पहुंची कोर्ट
topStories1hindi1559386

Controversy: लड़का दूरबीन से देखता था एक्ट्रेस की प्राइवेट लाइफ को, पता चला तो उड़े होश और पहुंची कोर्ट

Bold Bollywood Film: निर्देशक शशिलाल नायर ने 2002 में फिल्म बनाई एक छोटी सी लव स्टोरी. फिल्म में एक लड़का अपनी खिड़की में दूरबीन से सामने के अपार्टमेंट में रहने वाली युवती की प्राइवेट लाइफ को देखता रहता है. युवती का रोल मनीषा कोईराला निभाया था, परंतु एक लिमिट के बाद बाद कोर्ट में पहुंच गई.

Controversy: लड़का दूरबीन से देखता था एक्ट्रेस की प्राइवेट लाइफ को, पता चला तो उड़े होश और पहुंची कोर्ट

Manisha Koirala: मनीषा कोईराला 1990 के दशक की चर्चित अभिनेत्रियों में से हैं. सौदागर से उन्हें जो सफलता मिली, उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन उनकी एक फिल्म ऐसी आई, जिससे वह कंट्रोवर्सी में फंस गई थीं. यह फिल्म थी, एक छोटी सी लव स्टोरी. फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी. मनीषा कोइराला के साथ आदित्य सील, सरोज भार्गव, रणवीर शौरी की फिल्म में मुख्य भूमिकाएं थी. शशिलाल नायर ने फिल्म को डायरेक्ट किया था. एक छोटी सी लव स्टोरी, पोलिश फिल्म अबाउट लव पर आधारित थी जो कि एक शॉर्ट फिल्म थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही. लेकिन इस फिल्म ने मनीषा कोईराला की रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया था.


लाइव टीवी

Trending news