Joyland: दुनिया में धूम मचा रही यह पाकिस्तानी फिल्म आ रही इंडिया में; लेकिन क्या लगेगी आपके शहर में, जानिए
topStories1hindi1558461

Joyland: दुनिया में धूम मचा रही यह पाकिस्तानी फिल्म आ रही इंडिया में; लेकिन क्या लगेगी आपके शहर में, जानिए

Pakistani Movie: पिछले साल पाकिस्तानी फिल्म जॉयलैंड ने पूरी दुनिया में दर्शकों का दिल जीता, लेकिन इसे अपने ही देश में बैन कर दिया गया. वह थी, इसकी कहानी. कट्टरपंथियों ने इसे युवाओं को बिगाड़ने वाला और धर्म विरोधी बताया. यह फिल्म अगले महीने इंडिया के चुनिंदा शहरों में रिलीज होगी.

 

Joyland: दुनिया में धूम मचा रही यह पाकिस्तानी फिल्म आ रही इंडिया में; लेकिन क्या लगेगी आपके शहर में, जानिए

Pakistani Film: आम तौर पर पाकिस्तान में बॉलीवुड की ही फिल्में देखी जाती हैं और पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की कोई धमक कहीं देखने-सुनने नहीं मिलती. परंतु पिछले साल दो पाकिस्तानी फिल्मों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. पहली फिल्म थी, जॉयलैंड और दूसरी थी, द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट. जॉयलैंड को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में तारीफें मिली थीं, जबकि द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट ने अमेरिका और यूरोप के बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े. द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट को भारत में रिलीज करने की योजनाएं बन रही थीं, परंतु विरोध के स्वर उठने पर अंतत उसे निरस्त कर दिया गया. मगर अब जॉयलैंड को नए साल में भारत के चुनिंदा शहरों के चुनिंदा थियेटरों में दिखाए जाने की तैयारियों की खबर है. जॉयलैंड को पाकिस्तान की तरफ से 2023 ऑस्कर पुरस्कारों में आधिकारिक रूप से भेजा गया. हालांकि फिल्म अंतिम 5 में जगह नहीं बना पाई. फिल्म का पाकिस्तान में कट्टरपंथियों ने जबर्दस्त विरोध किया. तब इस पर बैन लगा दिया गया.


लाइव टीवी

Trending news