Raveena Tandon: रवीना आज भी नहीं भूली हैं अक्षय के साथ वह बात, सोचता है अब भी दिमाग...
topStories1hindi1562402

Raveena Tandon: रवीना आज भी नहीं भूली हैं अक्षय के साथ वह बात, सोचता है अब भी दिमाग...

Raveena Tandon Akshay Kumar: रवीना टंडन और अक्षय कुमार बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में शुमार हैं. दोनों ने पर्दे पर और पर्दे के पीछे रोमांस किया. इसके लिए वे सुर्खियों में भी रहे. उन बातों को लंबा वक्त बीत चुका है, मगर फिर भी एक बात है जो रवीना टंडन नहीं भूली...

 

Raveena Tandon: रवीना आज भी नहीं भूली हैं अक्षय के साथ वह बात, सोचता है अब भी दिमाग...

Raveena Tandon Film: 1990 के दशक में मोहरा गर्ल और मस्त गर्ल नाम से चर्चित रहीं रवीना टंडन आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं. वह ओटीटी पर भी डेब्यू कर चुकी हैं. निर्देशक रवि टंडन की बेटी रवीना ने मात्र 16 साल की उम्र में फिल्मों में काम शुरू कर दिया था और सफल होने में उन्हें ज्यादा देर नहीं लगी. अपने लंबे फिल्मी करियर में रवीना ने कई उतार-चढ़ाव देखे और कई एक्टरों से उनका नाम भी जुड़ा, परंतु अक्षय कुमार के साथ उनकी सगाई टूटने की खबरें आज तक ठंडी नहीं पड़ी हैं. अब एक इंटरव्यू में खुद रवीना ने स्वीकार किया कि वह जीवन में काफी आगे चुकी हैं, दुनिया में भी आज लोग हर हफ्ते पुराना भूल कर नया रिलेशन ढूंढ लेते हैं, मगर अक्षय के साथ सगाई टूटने की बात आज भी उनके दिमाग में अटकी हुई है. पता नहीं इसका क्या कारण है.


लाइव टीवी

Trending news