Rekha In Kamasutra: रेखा ने इस फिल्म में पढ़ाए कामसूत्र के पाठ, महिलाओं के लिए अलग से चले थियेटरों में शो
25 Years Of Kamasutra-A Tale Of Love: भारत की धरती पर लिखा गया कामसूत्र पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. मीरा नायर ने जब इसे अपनी फिल्म में बुना तो हर तरफ हंगामा खड़ा हो गया. भारत में इससे बोल्ड फिल्म आज तक नहीं बनी. छह फरवरी को इंडिया में इसकी रिलीज को 25 साल हो रहे हैं. आज भी इस फिल्म की चर्चा होती है.
Trending Photos

Rekha Films: रेखा को फिल्मों में काम करते हुए 50 साल से ज्यादा हो चुके हैं. उन्होंने तमाम तरह की भूमिकाएं पर्दे पर निभाईं. जिनमें से कुछ बहुत चर्चित हुईं. इन्हीं में एक है, निर्देशक मीरा नायर की फिल्म कामसूत्रः अ टेल ऑफ लव में रसदेवी का रोल. अंतरराष्ट्रीय प्रोड्यूसरों द्वारा बनाई गई यह फिल्म छह फरवरी 1998 को भारत में रिलीज हुई थी. वह दौर था, जब बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो रही थीं. वितरकों और एक्जीबीटरों के सामने दर्शकों को थियेटरों में लाने का संकट था. ऐसे में जब मीरा नायर की फिल्म आई तो बहुतों ने राहत की सांस ली. कामसूत्रः अ टेल ऑफ लव इससे पहले दुनिया के कई देशों में रिलीज हो कर सराही जा चुकी थी. लेकिन 16वीं सदी के राजे-रजवाड़ों की कहानी कहती इस फिल्म में जिस तरह से वात्सायन के कामसूत्र को शामिल करके न्यूड सीन फिल्माए गए थे, उनकी जबर्दस्त चर्चा थी.