Kantara 2 Planning: कांतारा का सीक्वल बनेगा या प्रीक्वल, मेकर्स ने दिया ये इंटरेस्टिंग जवाब...
Advertisement
trendingNow11500132

Kantara 2 Planning: कांतारा का सीक्वल बनेगा या प्रीक्वल, मेकर्स ने दिया ये इंटरेस्टिंग जवाब...

Kantara In Oscars: एक तरफ 150 करोड़ की फिल्म बनाने वाले रोहित शेट्टी की सर्कस का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है, जबकि 20 करोड़ की कांतारा बनाकर दुनिया भर में धूम मचाने वाले रिषभ शेट्टी अभी अमेरिका में हैं. मेकर्स फिल्म को ऑस्कर में भेजने की तैयारी में हैं. इसके सीक्वल की मांग उठ रही है.

 

Kantara 2 Planning: कांतारा का सीक्वल बनेगा या प्रीक्वल, मेकर्स ने दिया ये इंटरेस्टिंग जवाब...

Kantara Sequel: इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट कांतारा को लेकर जो सबसे बड़ा सवाल लंबे समय से चर्चा में है, वह यह कि क्या इस फिल्म का सीक्वल बनेगा. इस कन्नड़ बंपर हिट फिल्म को पसंद करने वाले अब कांतारा के आगे की कहानी देखना चाहते हैं. हालांकि कुछ चर्चाएं यह भी है कि इसका सीक्वल बनने के बजाय निर्माता प्रीक्वल यानी बैकस्टोरी बना सकते हैं. निर्देशक रिषभ शेट्टी से कुछ समय पहले जब पूछा गया था कि क्या उनके दिमाग में कांतारा के सीक्वल की योजना है तो उन्होंने कहा था कि एक बार कांतारा ओटीटी पर पहुंच जाए और वे दो महीनों की छुट्टी मना लें, उसके बाद जवाब देंगे. मगर इस बीच कांतारा के प्रोड्यूसरों की तरफ से फिल्म के सीक्वल से जुड़े सवाल पर रोचक जवाब आया है.

किस्मत आजमाने की तैयारी
कांतारा के प्रोड्यूसर होमबल प्रोडक्शंस के विजय किरागंडूर ने कहा है कि निश्चित ही कांतारा को लेकर कुछ बातें चल रही हैं, जो आने वाले दो-एक महीने में साफ हो जाएंगी. असल में रिषभ शेट्टी इस समय अमेरिका में हैं और कांतारा को ऑस्कर की रेस में शामिल कराने की कोशिश हो रही है. 24 जनवरी को ऑस्कर के फाइनल नॉमिनेशन घोषित होंगे, जबकि 12 जनवरी से 17 जनवरी तक वोटिंग चलेगी. कांतारा ने इस साल सबसे ज्यादा देखी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म का केजीएफ चेप्टर 2 का रिकॉर्ड तोड़ा है. इसे पूरी दुनिया में प्यार मिला है. इसलिए मेकर्स ऑस्कर में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. फिलहाल ऑस्कर की रेस में एसएस राजामौली की आरआरआर और भारत की ऑफीशियल एंट्री छेल्लो शो ही हैं. कांतारा के मेकर्स ने पुष्टि की है कि वह अपनी फिल्म को ऑस्कर की रेस में उतार रहे हैं.

योजना है, समय सीमा नहीं
विजय किरागंडूर ने उम्मीद जताई है फिल्म को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिलेगा. उन्होंने कहा है कि अभी रिषभ अमेरिका में हैं और उनके लौटने के बाद हम लोग विचार करेंगे कि किस दिशा में आगे बढ़ना है. हमें कांतारा का सीक्वल बनाना है या फिर प्रीक्वल. हम आने वाले दो-एक महीने में कुछ बता सकेंगे. इतना तय है कि कांतारा 2 की हमारी योजना है, लेकिन इसके लिए अभी हमने कोई समय सीमा तय नहीं की है. कांतारा को कन्नड़ के बाद हिंदी, मलयालम, तेलुगु और तमिल में डब किया गया था. कांतारा का हिंदी डब वर्जन ब्लॉकबस्टर रहा था.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

 

Trending news