Sanjay Dutt Drugs: जब संजय दत्त ने सुना इस फिल्म में शूट हो रहा ड्रग्स लेने का सीन, पहुंच गए सैट पर और फिर...
topStories1hindi1549321

Sanjay Dutt Drugs: जब संजय दत्त ने सुना इस फिल्म में शूट हो रहा ड्रग्स लेने का सीन, पहुंच गए सैट पर और फिर...

Sanjay Dutt Career: संजय दत्त फिल्मों में नई पारी खेल रहे हैं. केजीएफ 2 के बाद वह साउथ में फिल्में साइन कर रहे हैं और बॉलीवुड में उम्र के हिसाब से मजबूत किरदार ढूंढ रहे हैं. एक समय वह ड्रग्स की लत में फंसे थे, लेकिन आज उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है. हाल में उन्होंने लंग कैंसर को भी मात दी.

 

Sanjay Dutt Drugs: जब संजय दत्त ने सुना इस फिल्म में शूट हो रहा ड्रग्स लेने का सीन, पहुंच गए सैट पर और फिर...

Firoz Khan Film: यूं तो बॉलीवुड के लोगों में ड्रग्स की लत को लेकर अक्सर चर्चा होती है और फिल्म इंडस्ट्री में नशे की चीजों का इस्तेमाल बीते दो-तीन साल में मीडिया में खूब सुर्खियों में रहा है. लेकिन ड्रग्स की लत के मामले में संजय दत्त की जैसी चर्चा रही है, वैसा किसी के साथ नहीं हुआ. सुनील दत्त और नर्गिस दत्त जैसे सितारों के बेटे संजय कई वर्षों तक ड्रग्स की लत के शिकार रहे हैं और इसके लिए उन्हें खास तौर पर शुरुआती करियर में बहुत नुकसान भी उठाना पड़ा. फिर एक समय ऐसा आया, जब उन्होंने ड्रग्स छोड़ दिए और इस समस्या से पूरी तरह उबर गए. मगर एक बार जब उन्हें निर्माता-निर्देशक-एक्टर फिरोज खान की फिल्म के बारे में पता चला, जिसमें ड्रग्स से जुड़े एक बड़े सीन की शूटिंग हो रही थी, तो संजय दत्त वहां जा पहुंचे.


लाइव टीवी

Trending news