Pathaan: पठान को भले ग्लोबल हिट कह लें, लेकिन साउथ की इस फिल्म ने किया इंडिया का सिर ऊंचा
topStories1hindi1564865

Pathaan: पठान को भले ग्लोबल हिट कह लें, लेकिन साउथ की इस फिल्म ने किया इंडिया का सिर ऊंचा

Drishyam Remake: दृश्यम और दृश्यम 2 ने मूल मलयालम के साथ हिंदी रीमेक में भी न केवल जबर्दस्त कमाई की, बल्कि दर्शकों के बीच लोकप्रियता भी पाई. फिल्म देखने के बाद लोग इसकी कहानी को नहीं भूले. इन दृश्यम फिल्मों की तारीफ विदेश तक पहुंची है और कुछ देशों में इसका रीमेक होने जा रहा है.

 

 

Pathaan: पठान को भले ग्लोबल हिट कह लें, लेकिन साउथ की इस फिल्म ने किया इंडिया का सिर ऊंचा

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और उनका प्रचार तंत्र भले ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पठान के आंकड़े बताते हुए नहीं थक रहा, लेकिन हाल में साउथ की एक फिल्म ने वह कमाल किया, जिससे भारत के फिल्म प्रेमियों का सीना गर्व से फूल जाएगा. बॉलीवुड विदेशी और रीजनल भाषाओं की फिल्मों के रीमेक का दूसरा नाम बन गया है, परंतु अपने ओरीजनल कंटेंट के लिए तेजी से उभर रहे मलयालम सिनेमा से यह खुशखबरी आई है. विदेशी भाषाओं में रीमेक के लिए मलयालम की दृश्यम और दृश्यम 2 के अधिकार बिकने की खबर आई है. पैनोरमा स्टूडियो इंटरनेशनल लिमिटेड ने दृश्यम सीरीज की इन फिल्मों के अंग्रेजी, फिलीपीनी, सिंहली (श्रीलंका) और इंडोनेशियाई भाषाओं में रीमेक के लिए अधिकार खरीदे हैं.


लाइव टीवी

Trending news