कभी दूसरे घरों में जूठे बर्तन धोती थी ये एक्ट्रेस, नेगेटिव रोल्स से फिल्मों में मिली पहचान, फिल्मी है पूरी कहानी !
Advertisement
trendingNow11830973

कभी दूसरे घरों में जूठे बर्तन धोती थी ये एक्ट्रेस, नेगेटिव रोल्स से फिल्मों में मिली पहचान, फिल्मी है पूरी कहानी !

Shashikala Movies: शशिकला के बारे में ऐसा बताया जाता है कि उनका जन्म एक बेहद अमीर परिवार में हुआ था उनके पिता का बिजनेस था लेकिन समय ने करवट ली और शशिकला के पिता सड़क पर आ गए.

कभी दूसरे घरों में जूठे बर्तन धोती थी ये एक्ट्रेस, नेगेटिव रोल्स से फिल्मों में मिली पहचान, फिल्मी है पूरी कहानी !

Shashikala Life Facts: बात आज बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस की जिसकी लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस शशिकला (Shashikala) की जो आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े किस्से कहानियां आज भी खूब फेमस हैं. शशिकला के बारे में ऐसा बताया जाता है कि उनका जन्म एक बेहद अमीर परिवार में हुआ था उनके पिता का बिजनेस था लेकिन समय ने करवट ली और शशिकला के पिता सड़क पर आ गए. ऐसे मे बचपन में ही वे परिवार समेत मुंबई आ गईं थीं. मुंबई आकर शुरू हुआ था शशिकला का असली संघर्ष….

घरों में किया झाड़ू-पोंछा, धोए जूठे बर्तन 

मुंबई आई शशिकला का परिवार इतना गरीब हो चुका था कि उन्हें मदद के लिए खुद आगे आना पड़ा. बेहद कम उम्र में ही शशिकला ने घरों में झाड़ू-पोंछा किया और बर्तन धोने का काम किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शशि दिखने में बहुत सुंदर थीं और उन्हें अक्सर लोग कहते थे कि आपको फिल्मों के लिए ट्राय करना चाहिए. इसी क्रम में शशिकला ने स्टुडियो के चक्कर काटने शुरू कर दिए और आखिरकार उन्हें एक्ट्रेस नूरजहां ने 1945 में आई फिल्म 'ज़ीनत' में एक छोटा सा रोल ऑफर कर दिया था. 

फिल्मों में वैम्प के रोल से मिली पहचान 

शशिकला बनने तो हीरोइन आईं थीं लेकिन उन्हें पहचान नेगेटिव रोल्स से मिली थी. शशिकला की चर्चित फिल्मों में आरती, फूल और पत्थर, आई मिलन की बेला, गुमराह, वक्त और खूबसूरत आदि शामिल हैं. बहरहाल, फिल्मों के साथ ही शशिकला अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में रह चुकी हैं. बताते हैं कि शादीशुदा शशिकला जिनके दो बच्चे भी थे एक शख्स के प्यार में इस कदर पागल हुईं कि अपना घरबार छोड़कर उसके साथ विदेश तक चली गईं थीं. हालांकि, इस शख्स ने शशिकला को धोखा दे दिया था इसके बाद वे भारत वापस आ गईं थीं. बताते चलें कि साल 2021 में 88 साल की उम्र में शशिकला का निधन हो गया था.

Trending news