Shoma Anand Movies: इतने बड़े हीरो के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करना एक बड़ी उपलब्धि थी और शोमा ने अपनी पहली फिल्म से ही पहचान बना ली थी. इस फिल्म के बाद उन्हें काम की कमी नहीं हुई.
Trending Photos
Shoma Anand Life Facts: शोमा आनंद (Shoma Anand) 80 के दशक की चर्चित बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1976 में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ फिल्म बारूद से की थी. यह प्रमोद चक्रवर्ती की रोमांटिक-क्राइम फिल्म थी. इतने बड़े हीरो के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करना एक बड़ी उपलब्धि थी और शोमा ने अपनी पहली फिल्म से ही पहचान बना ली थी. इस फिल्म के बाद उन्हें काम की कमी नहीं हुई, लेकिन उन्हें अक्सर हीरोइन के बजाय सपोर्टिंग रोल मिलीं. इनमें घर एक मंदिर, पतिव्रता, घर द्वार, प्यार का मंदिर और बड़े घर की बेटी शामिल हैं.शोमा आनंद 1980 और 1990 के दशक के दौरान एक्टर राज किरण के साथ हर दूसरी फिल्म में भी दिखाई दीं. ऐसा लग रहा था जैसे राज किरण की पत्नी की भूमिकाएं जो उन्होंने निभाईं वो उनके लिए ही बनाई गई थीं.
90 के दशक में शोमा आनंद का करियर अपने चरम पर था. उन्हें हर दूसरी फिल्म में लीड रोल मिल रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनकी जिंदगी में एक्टर तारिक शाह की एंट्री हुई. तारिक ने फिल्म बहार आने तक से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. वह एक एक्टर और निर्देशक दोनों थे. शोमा को तारिक से प्यार हो गया और उन्होंने 1997 में शादी कर ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यही इंडस्ट्री में उनके डाउनफॉल का कारण बना.
शोमा कभी भी एक्टिंग नहीं छोड़ना चाहती थीं, लेकिन शादी के बाद परिवार का सपोर्ट न मिलने के कारण उन्हें इंडस्ट्री को अलविदा कहना पड़ा. कुछ सालों के बाद शोमा ने टीवी सीरियल्स में काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने छोटे पर्दे पर भी अपनी अलग पहचान बनाई और भाभी, हम पांच और शरारत जैसे शोज में काम किया था. 2021 में शोमा के पति तारिक का निधन हो गया था. अब शोमा 65 साल की हो चुकी हैं.