बॉलीवुड के टॉप स्टार थे Vinod Khana लेकिन अचानक ले लिया संन्यास, ओशो आश्रम में साफ करते थे जूठे बर्तन!
Vinod Khanna And Osho: विनोद खन्ना अक्सर ओशो के पुणे स्थित आश्रम जाया करते थे. कहते तो यहां तक हैं कि विनोद खन्ना अपनी कई फिल्मों की शूटिंग पुणे में रखवा लिया करते थे ताकि वे ज्यादा से ज्यादा समय ओशो के साथ बिता सकें.
Trending Photos

Vinod Khanna Life facts: बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था हालांकि, करियर के पीक पर विनोद खन्ना ने एक ऐसा कदम उठा लिया था जिसकी चर्चा आज तक होती है. जी हां, बॉलीवुड के टॉप के एक्टर रहे विनोद खन्ना ने अपने करियर के पीक पर सबकुछ छोड़ संन्यास ले लिया था और वे ओशो के अनुयायी बन गए थे. हालांकि, इसकी एक बहुत बड़ी कीमत विनोद खन्ना को चुकानी पड़ी थी. क्या हुआ था विनोद खन्ना के साथ वही आज हम आपको बताने जा रहे हैं.