Film Lost Trailer: छह साल बाद आ रही पिंक के डायरेक्टर की नई फिल्म, रेप के मुद्दे के बाद अब लाए ये सच्ची कहानी...
topStories1hindi1554013

Film Lost Trailer: छह साल बाद आ रही पिंक के डायरेक्टर की नई फिल्म, रेप के मुद्दे के बाद अब लाए ये सच्ची कहानी...

Yami Gautam: अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने 2006 में बांग्ला इंडस्ट्री में करियर शुरू किया था, परंतु पिंक ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. उनकी फिल्मों को तीन नेशनल अवार्ड मिल चुके हैं. पिंक से सुर्खियों में आने के लंबे समय बाद वह अपनी नई फिल्म लॉस्ट ला रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. आप यहां देख सकते हैं.

Film Lost Trailer: छह साल बाद आ रही पिंक के डायरेक्टर की नई फिल्म, रेप के मुद्दे के बाद अब लाए ये सच्ची कहानी...

Yami Gautam Film: बंगाली और हिंदी में चर्चित और राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्में बना चुके निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी छह साल बाद लौट रहे हैं. 2016 में पिंक लाने के बाद वह अपनी नई फिल्म लॉस्ट की रिलीज के लिए तैयार हैं. मगर उनकी यह फिल्म थियेटर के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. पिछले साल अ थर्सडे और दसवीं में नजर आईं यामी गौतम स्टारर यह फिल्म है, लॉस्ट. अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सराही जा चुकी लॉस्ट एक सोशल ड्रामा है. फिल्म जी5 पर 16 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है.


लाइव टीवी

Trending news