AFG vs SL World Cup 2019: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया, प्रदीप ने लिए 4 विकेट
Advertisement

AFG vs SL World Cup 2019: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया, प्रदीप ने लिए 4 विकेट

विश्व कप  में अफगानिस्तान श्रीलंका के बीच मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रन से हराया. 

(फोटो  Reuters)

कार्डिफ (वेल्स): आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) में अफागनिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला (Afghanistan vs Sri Lanka) में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रन से हराया. श्रीलंका के  201 रन पर सिमटने के बाद अफगानिस्तान को 41 ओवर में 187 का लक्ष्य मिला, लेकिन अफगानिस्तान की पूरी टीम 152 रन पर सिमट गई. अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 43 रन नजीबुल्लाह जादरान ने बनाए. उनके अलावा हजरतुल्लाह जजाई ने 30 रन  और कप्तान गुलबदीन नईब ने 23 रन बनाए.  श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीब ने सबसे ज्यादा 4 और लसिथ मलिंगा ने तीन विकेट लिए, प्रदीप को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. 

अफगानिस्तान 152/10 (32.4 ओवर)
अफगानिस्तान का 10वां विकेट हामिद हसन के रूप में गिरा. हसन को मिलंगा ने बोल्ड किया. हसन ने छह रन बनाए. 

 

अफगानिस्तान 145/9 (32 ओवर)
अफगानिस्तान का 9वां विकेट नजीबुल्लाह जादरान के रूप में गिरा. नजीबुल्लाह को करुणारत्ने न रन आउट किया. नजीबुल्लाह ने 43 रन बनाए

अफगानिस्तान 136/8 (30.4 ओवर)
अफगानिस्तान का आठवां विकेट दौलत जादरान के रूप में गिरा. जारदान को लसिथ मलिंगा ने बोल्ड किया. जारदान छह रन बनाकर आउट हुए. 

अफगानिस्तान 135/7 (30 ओवर)
30 ओवर के बाद अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह ने 35 रन बनाए थे जबकि दौलत जारदान ने 6 रन बनाए थे.  

अफगानिस्तान 123/7 (26.1 ओवर)
अफगानिस्तान का सातवां विकेट राशिद खान का गिरा. राशिद को नुवान प्रदीप ने बोल्ड किया. राशिद दो रन बनाकर आउट हुए.  

अफगानिस्तान 121/6 (24.5 ओवर)
अफगानिस्तान का छठा विकेट कप्तान गुलबदीन नईब के रूप में गिरा. नईब को नुवान प्रदीप ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. नईब 23 रन बनाकर आउट हुए.

अफगानिस्तान 105/5 (22 ओवर)
22 ओवर के बाद अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह ने 23 रन बनाए थे जबकि कप्तान नईब ने 20 रन बनाए थे.  

अफगानिस्तान 76/5 (17 ओवर)
17 ओवर के बाद अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह ने 17 रन बनाए थे जबकि कप्तान नईब ने 1 रन बनाया था. 

अफगानिस्तान 65/5 (15 ओवर)
15 ओवर के बाद अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह ने 8 रन बनाए थे जबकि कप्तान नईब खाता नहीं खोल सके थे.  

अफगानिस्तान 57/5 (13.4  ओवर)
अफगानिस्तान का पांचवा विकेट मोहम्मद नबी के रूप में गिरा. नबी को थिसारा परेरा ने बोल्ड किया. नबी 11 रन बनाकर आउट हुए.  

अफगानिस्तान 57/4 (12.5  ओवर)
अफगानिस्तान का चौथा विकेट हशमतुल्लाह शाहिदी का गिरा. शाहिदी को नुवान प्रदीप ने कुसल परेरा के हाथों कैच कराया. शाहिदी 4 रन बनाकर आउट हुए.  

अफगानिस्तान 46/3 (10.0 ओवर)
10 ओवर के बाद अफगानिस्तान के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी ने 3 रन बना लिए थे जबकि मोहम्मद नबी ने एक रन बनाए थे. 

अफगानिस्तान 44/3 (78.4 ओवर)
अफगानिस्तान का तीसरा विकेट हजरतुल्लाह जजाई का गिरा.  जजाई को नुवान प्रदीप ने थिसारा परेरा के हाथों कैच कराया. जजाई 25 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए.  

अफगानिस्तान 42/2 (7.5 ओवर)
अफगानिस्तान का दूसरा विकेट रहमत शाह का गिरा. शाह को इसरू उदाना ने एंजिलो मैथ्यूज के हाथों कैच कराया. शाह दो रन बनाकर आउट हुए. 

अफगानिस्तान 34/1 (4.4 ओवर)
 अफगानिस्तान का पहला विकेट मोहम्मद शहजाद क रूप में गिरा, शहजाद को लसिथ मलिंगा ने कप्तान करुणारत्ने के हाथों कैच कराया. शहजाद ने 12 गेंदों पर 7 रन बनाए.

अफगानिस्तान 22/0 (3.0 ओवर)
तीन ओवर के बाद अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद शहजाद ने 7 रन और हजरतउल्लाह जजाई ने 15 रन बना लिए थे. 

अफगानिस्तान 6/0 (1 ओवर)
अफगानस्तान को जीत के लिए 41 ओवर में 187 रनों का लक्ष्य मिला है. पारी की शुरुआत मोहम्मद शहजाद ने की. 

. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 21 ओवर तक एक विकेट पर 144 रन बना कर मजबूत स्थिति में थी, लेकिन उसके बाद मोहम्मद नबी ने एक ही ओवर में तीन विकेट लिए और विकेट गिरने का सिलसिला चल निकला. 33 ओवर में 182 रन बनते बनते 8 विकेट गिर गए जिसके बाद बारिश शुरू हो  गई बारिश के बाद खेल शुरू होने पर श्रीलंका की पारी 36.5 ओवर में 201 रनों पर सिमट गई. अब अफगानिस्तान को 41 ओवर में जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य दिया गया है.

अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नइब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों ही टीमें अपने पहले मैच हार चुकी हैं. बारिश के कारण मैच अब 41 ओवर का कर दिया गया है. 

श्रीलंका 201/10 (36.5 ओवर)
श्रीलंका की पारी 37 ओवर में ही 201 सिमट गई जब नुवान प्रदीप को राशिद खान ने शून्य पर आउट कर दिया. 

श्रीलंका 1199/3 (36 ओवर)
श्रीलंका का 9वां विकेट लसिथ मलिंका के रूप में गिरा, मलिंगा को दौलत जारदान ने आउट किया. मलिंगा 4 रन बनाकर आउट हुए.

श्रीलंका 189/8 (34 ओवर)
34 ओवर में श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल ने 4 रन बना लिए थे जबकि लसिथ मलिंगा ने भी 4 रन बनाए.

बारिश के रुकने के बाद मैच फिर से शुरू हो गया है. अब मैच 41 ओवर को होगा. और इंनिंग्स ब्रेक केवल 10 मिनट का होगा. 

करीब दो घंटे के बाद बारिश के रुकने की खबर आई है. मैदान पर से कवर्स हटाए जा रहे हैं. अब जल्द ही अंपायार आगे के मैच के बारे में फैसला लेंगे. 

बारिश शुरू होने के एक घंटे बाद भी रुकी नहीं है. ऐसे में अभी यह फैसला नहीं लिया जा सका है कि मैच कब शुरू होगा. जैसे ही बारिश बंद होगी अंपायर तय करेंगे कि मैच दोबारा कब शुरू हो सकता है. 

श्रीलंका 182/8 (33 ओवर)
जैसे ही 33 ओवर का खेल हुआ बारिश की वजह मैच को रोक देना पड़ा. मैदान पर कवर लगा दिए गए हैं 33 ओवर तक श्रीलंका के लिएसुरंगा लकमल ने 2 रन बना लिए थे जबकि लसिथ मलिंगा का खाता नहीं खुला था. 

श्रीलंका 180/8 (32.2 ओवर)
श्रीलंका को बड़ा झटका लगा जब टीम आठवां विकेट कुसल परेरा के रूप में गिरा, परेरा 78 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर विकेट के पीछे मोहम्मद शहजाद के हाथों लपके गए. 

श्रीलंका 178/7 (31.3 ओवर)
श्रीलंका सातवां विकेट इसरु उदाना के रूप में गिरा, उदाना को दौलत जारदान ने बोल्ड किया. उदाना 10 रन बनाकर आउट हुए. 

श्रीलंका 159/6 (25.4 ओवर)
 श्रीलंका की पारी तब संकट में आ गई जब टीम को और झटका तब लगा. थिसारा परेरा रन आउट हो गए. परेरा केवल दो ही रन बना सके. परेरा की जगह इसरू उदाना बल्लेबाजी करने आए. 

श्रीलंका 155/5 (25 ओवर)
एक समय बढ़िया स्थिति में रही श्रीलंका कीै टीम 22ओवर के बाद संकट में आ गई थी.  25 ओवर में श्रीलंका के लिए कुसल परेरा ने 72 रन बनाए थिसारा ने 2 रन बनाए. 

श्रीलंका 149/5 (23 ओवर)
श्रीलंका का पांचवा विकेट धनंजय डिसिल्वा के रूप में गिरा. उन्हें हामिद हसैन ने विकेट के पीछे मोहम्मद शहजाद के हाथों कैच कराया. डिसिल्वा खाता नहीं खोल सके.

श्रीलंका 146/4 (22 ओवर)
मोहम्मद नबी एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर ला दिया. नबी ने एक ही ओवर में तीसरा विकेट लेते हुए एंजिलो मैथ्यूज  को आउट किया. परेरा बिना खाता खोले ही रहमत शाह को कैच देकर आउट हुए.श्रीलंका के लिए राहत की बात इतनी भर रही कि कुसल परेरा क्रीज पर मौजूद रहे. 

श्रीलंका 146/3 (21.4 ओवर)
 22वें ओवर में ही श्रीलंका का तीसरा विकेट कुसल मेंडिस के रूप में गिरा. मेंडिस केवल 2 रन बनाकर मोहम्मद नबी की गेंद पर रहमत शाह को कैच देकर आउट हुए.  

श्रीलंका 144/2 (21.2 ओवर)
श्रीलंका का दूसरा विकेट 22वें ओवर में थिरुमाने के रूप में गिरा. थिरूमाने 25 रन बनाकर मोहम्मद नबी की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. 

श्रीलंका 139 (20 ओवर)
20 ओवर में श्रीलंका के लिए कुसल परेरा ने 63 रन बनाए थिरिमाने ने 22 रन बनाए. 

श्रीलंका 119/1 (16.4 ओवर)
श्रीलंका के लिए कुसल परेरा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. परेरा 52 और थिरिमाने 11 रन बना कर खेल रहे थे. 

श्रीलंका 104/0 (15 ओवर)
15 ओवर में श्रीलंका के लिए कुसल परेरा ने 47 रन बनाए थिरिमाने ने 7 रन बनाए. 

श्रीलंका 92/1 (13.1 ओवर)
14वें ओवर में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को मोहम्मद नबी ने नजीबुल्लाह के हाथों कैच कराया. करुणारत्ने 45 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए.

श्रीलंका 79/0 (10 ओवर)
 
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद  नबी ने बढ़िया गेंदबाजी की, लेकिन टीम श्रीलंका को नियंत्रित नहीं कर सके. 10 ओवर में श्रीलंका के लिए करुणारत्ने ने 23 रन और कुसल परेरा ने 37 रन बनाए.

श्रीलंका 71/0 (8 ओवर)
कुसल परेरा करुणारत्ने के मुकाबले ज्यादा तेजी से रन बना रहे हैं.  स्पिन अटैक लगाने के बाद भी कुसल परेरा ने रनों की गति कायम रखने की कोशिश की. 8 ओवर में श्रीलंका के लिए करुणारत्ने ने 17 रन और कुसल परेरा ने 35 रन बनाए.

श्रीलंका 52/0 (5 ओवर)
5 ओवर में श्रीलंका के लिए करुणारत्ने ने 11 रन और कुसल परेरा ने 24 रन बनाए.

श्रीलंका 5/0 (1 ओवर)
श्रीलंका की पारी की शुरुुआत कप्तान करुणारत्ने के साथ कुसल परेरा ने की . अफगानिस्तान के लिए पहला ओवर दौलत जारदान ने फेंका. पहले ओवर में करुणारत्ने ने 4 रन बनाए. 

अफगानिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.  वहीं श्रीलंका की टीम में जीवन मेंडिस की जगह नुवान प्रदीप को लिया गया है. 

 क्या कहा जा रहा है पिच और मौसम के बारे में
कार्डिफ की पिच हमेशा ही ज्यादा स्कोर के लिए जानी जाती है. मौसम साफ रहने के बावजूद बादल छाए रह सकते हैं. गेंदबाजों को अगर मदद मिली तो केवल शुरूआती ओवरों में मिल सकती है. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है. इसी मैदान पर श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दोनों टीमों का पहला मैच हुआ था जिसमें पहले गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी. जिसकी वजह न्यूजीलैंड श्रीलंका को सस्ते में आउट कर दिया था. 

एशिया कप में श्रीलंका को हरा चुका है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान और श्रीलंका इससे पहले तीन मैच खेल चुकीं हैं. इनमें से दो बार श्रीलंका और एक बार अफगानिस्तान को जीत मिली थी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच सितंबर 2-018 में एशिया कप में मुकाबला हुआ था. उस मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रनों से हराया था. वहीं पिछले विश्व कप में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया था. 

अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह मात खाने के बाद श्रीलंका को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अगले मैच में मंगलवार को मुश्किल टीम अफगानिस्तान से भिड़ना है. दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है. श्रीलंका को जहां न्यूजीलैंड ने हराया था तो वहीं अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी. दोनों में अफगानिस्तान का प्रदर्शन बेहतर रहा था. 

टीमें: 

अफगानिस्तान : गुलबदीन नइब (कप्तान), हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह शाहिदी, राशिद खान, दौलत जादरान,  हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जारदान, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद. 

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान),  लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा,  कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस,  लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप. 

Trending news