Google सीईओ सुंदर पिचाई की भविष्यवाणी- World Cup फाइनल में पहुंचेंगे भारत और...
Advertisement
trendingNow1539685

Google सीईओ सुंदर पिचाई की भविष्यवाणी- World Cup फाइनल में पहुंचेंगे भारत और...

सुंदर पिचाई ने कहा कि मैंने क्रिकेट के साथ-साथ बेसबॉल भी खेला है. मेरा मानना है कि बेसबॉल थोड़ा चुनौतीपूर्ण है. 

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई क्रिकेट के प्रति अपना प्रेम पहले भी जाहिर करते रहे हैं. (फोटो: PTI)

वॉशिंगटन: गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) का क्रिकेटप्रेम किसी से छिपा नहीं हैं. वे कई बार बता चुके हैं कि वे स्कूली दिनों में क्रिकेट खेलते थे और इस खेल में उनकी खासी दिलचस्पी है. भारतीय मूल के पिचाई ने भविष्यवाणी की है कि आईसीसी विश्व कप (World Cup 2019) का फाइनल भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा और वे चाहते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम अच्छा प्रदर्शन करके विजेता बने. 

46 वर्षीय सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने कहा कि जब वे अमेरिका आए तो उन्हें बेसबॉल थोड़ा चुनौतीपूर्ण लगा था. पिचाई ने यूएसआईबीसी की ‘इंडिया आइडियाज समिट’ में कहा, ‘यह (आईसीसी विश्व कप फाइनल) इंग्लैंड और भारत के बीच होना चाहिए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें भी बहुत अच्छी हैं.’ सुंदर पिचाई यूएसआईबीसी की अध्यक्षा निशा देसाई बिस्वाल के सवाल का जवाब दे रहे थे जिन्होंने पूछा था कि ‘आपको क्या लगता है कि फाइनल मैच किसके बीच होगा?’ 

सुंदर पिचाई ने अमेरिका में क्रिकेट और बेसबॉल के अपने कुछ अनुभव भी साझा किए. उन्होंने कहा, ‘जब मैं पहली बार यहां आया तो मैंने बेसबॉल में हाथ आजमाने की कोशिश की. मेरा कहना है कि यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था. मेरे पहले मैच में मुझे खुशी थी कि मैंने गेंद को पीछे हिट किया था. क्रिकेट में यह वास्तव में अच्छा शॉट होता लेकिन लोगों ने इसकी तारीफ नहीं की.’ 

सुंदर पिचाई ने कहा, ‘क्रिकेट में जब आप रन के लिए दौड़ते हो तो बल्ला साथ में रखते हो तो मैं भी बेसबॉल में अपने बल्ले के साथ दौड़ पड़ा था. इसलिए आखिर में मुझे अहसास हुआ कि बेसबॉल थोड़ा चुनौतीपूर्ण है. मैं कई चीजों से सामंजस्य बिठा सकता हूं लेकिन क्रिकेट के प्रति मेरा प्यार बना रहेगा.’ उन्होंने कहा, ‘विश्व कप क्रिकेट चल रहा है. यह बेहतरीन टूर्नामेंट है. भारत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं लेकिन यहां बहुत कुछ दांव पर लगा है.’ 

 

Trending news