World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, दिग्गज बल्लेबाज का हाथ टूटा; वर्ल्ड कप से बाहर
Advertisement

World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, दिग्गज बल्लेबाज का हाथ टूटा; वर्ल्ड कप से बाहर

विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को बाहर हुए खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल किया गया है.

वर्ल्ड कप के एक मैच से पहले मार्श को अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लगी थी.  (फाइल फोटो)

मैनचेस्टर: आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श (Shaun Marsh) इंग्लैंड में जारी आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) से बाहर हो गए हैं. मार्श की हाथ की हड्डी टूट गई है. विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को मार्श के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. आईसीसी की तकनीकी समिति ने हैंड्सकॉम्ब को टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है.

मार्श को गुरुवार को अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लगी थी. ओल्ड ट्रैफर्ड में लगी इस चोट के बाद मार्श को अपने हाथ की सर्जरी करानी होगी. मार्श के अलावा ग्लैन मैक्सवेल को भी अभ्यास के दौरान चोट लगी थी लेकिन वह ठीक हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. उसे अपना अंतिम लीग मैच मैनचेस्टर में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news