World Cup 2019: नमस्कार धोनी जी, सुना है आप रिटायर होना चाहते हैं...: लता मंगेशकर
Advertisement

World Cup 2019: नमस्कार धोनी जी, सुना है आप रिटायर होना चाहते हैं...: लता मंगेशकर

न्यूजीलैंड ने विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारत को 18 रन से हराया. इसके बाद धोनी के संन्यास की खबरें आने लगी हैं. 

लता मंगेशकर और एमएस धोनी.

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) में भारत की हार के बाद सबसे अधिक चर्चा में एमएस धोनी हैं. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तब तक जीत के करीब थी, जब तक एमएस धोनी (MS Dhoni) क्रीज पर थे. उनके आउट होते ही भारत की उम्मीद भी टूट गईं. फिर कहा जाने लगा कि धोनी जिस गेंद पर आउट हुए, वो नो बॉल थी. अभी यह विवाद चल ही रहा था कि कप्तान विराट कोहली को से भी पूछ लिया गया कि क्या एमएस धोनी संन्यास ले रहे हैं. इन चर्चाओं के बीच स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने भी धोनी से संन्यास के बारे में एक अपील कर डाली. 

भारत रत्न लता मंगेशकर ने सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद एक ट्वीट किया. उन्होंने  लिखा, ‘नमस्कार धोनी जी, आजकल मैं सुन रही हूं कि आप रिटायर होना चाहते हैं. कृपया आप ऐसा मत सोचिए. देश को आपके खेल की जरूरत है और ये मेरी रिक्वेस्ट है कि रिटायरमेंट का विचार भी आप मन में मत लाएं.@msdhoni.’

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: हार का सबसे बड़ा नासूर, जिसे टीम इंडिया हमेशा छुपाती रही...

लता मंगेशकर ने भारतीय टीम की हार के बावजूद उसकी तारीफ की. उन्होंने लिखा, ‘कल भले ही हम जीत ना पाए हों, लेकिन हम हारे नहीं हैं. मैं गुलजार साहब का क्रिकेट के लिए लिखा हुआ ये गीत हमारी टीम को समर्पित करना चाहती हूं.  

 

इससे एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने भी ट्वीट कर एमएस धोनी की तारीफ की. उन्होंने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि आप आगे खेलते रहेंगे या नहीं. लेकिन आपका धन्यवाद. मैं आपने इस खेल को बहुत कुछ दिया है. आपके संयमपूर्ण खेल और आत्मविश्वास का हमेशा कायल रहूंगा.’

 

fallback

धोनी के संन्यास का सवाल सिर्फ आम क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में नहीं है. भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इससे नहीं बच पा रहे हैं. कोहली जब बुधवार को मैच हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो उनके सामने यही सवाल आया. एक पत्रकार ने विराट से पूछा, ‘विश्व कप के बाद, भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. धोनी के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि संन्यास ले सकते हैं. क्या उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में आपको या टीम को बताया है? इस पर कोहली ने कहा, ‘नहीं, उन्होंने अभी तक उन्होंने कुछ नहीं बोला है.’ 

बता दें कि एमएस धोनी ने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वे 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेल चुके हैं. 38 साल के धोनी ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. तब से वे वनडे और टी20 मैच ही खेल रहे हैं. भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. वे दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी के ये तीनों प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीते हैं. 

Trending news