श्रीलंका के पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गये. दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच एक अन्य मैच केवल 7.3 ओवर के खेल के बाद रद्द कर दिया गया. गुरुवार को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया.
Trending Photos
नई दिल्लीः आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में अभी तक हुए मैचों में 4 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. गुरुवार को नॉटिंघम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला अहम मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके साथ ही अब तक इस वर्ल्डकप के 4 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. ऐसे में अब टीम इंडिया के फैन्स 16 जून रविवार को मैनचेस्टर में होने वाले भारत पाकिस्तान मैच को लेकर भी बारिश का डर सताने लगा है. ऐसा बताया जा रहा है कि मैनचेस्टर में भी बारिश हो सकती है. बारिश के चलते निराश क्रिकेट फैन्स शुक्रवार को एक बार सोशल मीडिया पर लोग आईसीसी पर निशाना साध रहे हैं. ट्विटर पर #ShameOnICC टॉप ट्रेंड में बना हुआ है.
कुछ लोग इस पूरे ग्राउंड को कवर नहीं करने को लेकर आईसीसी पर निशाना साध रहे हैं. कुछ लोग ऐसा भी दावा कर रहे हैं कि 16 जून को मैनचेस्टर में होने वाले भारत पाकिस्तान मैच में भी बारिश आने का अनुमान है.क्योंकि भारतीय ग्राउंड्स पर बारिश के समय पूरे मैदान को कवरअप किया जाता है लेकिन इंग्लैंड में ऐसा नहीं हो रहा है. वहां केवल पिच को कवर किया जा रहा है. जिसके चलते बारिश के रुकने पर भी मैदान में गीलापन रहता है जिससे बॉल के खराब होने से लेकर फील्डिंग में परेशानी जैसी दिक्कतें आती हैं.
Pic 1:- Indian grounds
pic 2:- Others grounds#ShameOnICC #INDvNZ #CWC19
Dear @ICC you destroyed The world cup pic.twitter.com/Gkq4AIBpcn— Chandrakant (@Er_Chandrakanta) June 14, 2019
वैभव ने मैनचेस्टर में आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान भी तस्वीर के माध्यम से शेयर किया इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, 'आने वाले ज्यादातर मैचों में बारिश के हावी रहने का अनुमान है. बहुत अच्छा शेड्यूल है आईसीसी. शर्मिंदगी उठाने से अच्छा हो कि वर्ल्डकप को इंडोर में वीडियो गेम की की तर्ज पर खेला जाना चाहिए.'
Most of the next matches likely to be hit by the rain in the upcoming week. Nice schedule @ICC
The world cup should have been played indoor, on the video game console, instead of this embarrassment.#ShameOnICC pic.twitter.com/tpi2wVMHBl— Vaibhav. (@VaibhavGogo) June 14, 2019
सिंधियां नाम के ट्विटर अकाउंट से फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का एक वीडियो GIF शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे.
Cricket fans to ICC
#CricketWorldCup19 #INDVNZ #ShameOnICC— Sindhian (@vishy_vishal) June 14, 2019
धाना कुमार ने बताया कि इस बार आईसीसी वर्ल्डकप कुछ इस तरह का होना चाहिए.
#ICCCricketWorldCup2019 is to be played this way#ShameOnICC for such a poor management. pic.twitter.com/9qym0OYxF1
— Dhana Kumar (@dhanakumarIndia) June 14, 2019
स्पार्की शरथ के ट्विटर अकाउंट से आईसीसी को कुछ इस तरह के कवर्स लगाने की सलाह दी गई.
#ShameOnICC@ECB_cricket can use her to cover the stadium... pic.twitter.com/VfVlLWLnt8
— ಶರತ್ ಚಂದ್ರನ್ (@sparkysharath) June 14, 2019
सरवन कुमार ने बताया कि किस तरह गुरुवार को भारत न्यूजीलैंड खेला गया.
Yesterday's #INDvsNZ match .#ShameOnICC pic.twitter.com/TM2j0MFNkk
— Sravan Kumar (@SravanAdire) June 14, 2019
बता दें कि इस बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत खेले जा रहे वर्ल्डकप में टीमों के लिए हर मैच काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में बिना खेले ही मैचों का रद्द हो जाना सभी टीमों के आगे जाने के रास्ते में बाधा बनता जा रहा है. इसका असर प्वाइंट्स टेबल पर भी देखने को मिल रहा है. अभी तक श्रीलंका के 4 मैच हो चुके हैं लेकिन उसने केवल एक मैच ही जीता है. श्रीलंका ने एक मैच हारा है और बाकि दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए हैं. लेकिन प्वाइंट्स टेबल श्रीलंका के प्वाइंट 4 है. जबकि अपने दोनों अहम मैच जीतने वाली टीम इंडिया के प्वाइंट्स भी 4 है. ऐसे में क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के आयोजन पर मौसम को दरकिनार करने को लेकर निशाना साधा जा रहा है.
कोई कह रहा है कि इस बार क्रिकेट विश्वकप बारिश लेकर जाएगी, कोई मैच के लिए रिजर्व डे रखने की बात कह रहा है तो कोई आईसीसी को किसी अन्य जगहों पर वर्ल्डकप आयोजन कराने की सलाह दे रहा है. आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर इस बार के क्रिकेट वर्ल्डकप को लेकर आईसीसी पर निशाना साधते हुए किस तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.दिव्या अर्जुन नाम के ट्विटर अकाउंट से नदी पर बांस की नाव पर क्रिकेट खेलते हुए मीम्स बनाया गया.
Lol
Match situation in England #CWC19Credits : Gokul C Pillai
Troll Cricket Malayalam pic.twitter.com/Vd5ExFOpDs— (@DivzArjun) June 12, 2019
गिरीश ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तस्वीर लगाते हुए लिखा, 'हर मैच से पहले...बारिश के लिए आईसीसी'
Before every match #CWC19
ICC to rain:pic.twitter.com/QRqAGWHgu8
— girish (@gmr1800) June 11, 2019
इमरान खान ने पानी के अंदर क्रिकेट खेलते हुए तस्वीर लगाई और लिखा '2019 क्रिकेट वर्ल्डकप अंदाजा करना'
2019 cricket world cup summed up #ICCWorldCup #Rain pic.twitter.com/pp5SzR9RHA
— Imran Khan (@khan_imran_IF) June 12, 2019
लेज़ी साकेत के ट्विटर अकाउंट से पानी में आधे डूबे हुए विश्वकप की ट्रॉफी की तस्वीर के साथ लिखा गया, 'बारिश निश्चित रूप से सेमीफाइनल में पहुंचेगी.'
Rain will surely qualify for Semis #CWC19 #BANvSL @ICC @cricketworldcup pic.twitter.com/5Pqu9QvRTr
— (@LazyySaket) June 11, 2019
जफर इकबाल ने लिखा, 'बारिश जीता विश्वकप'
Rain Won the World Cup
WTF #CWC19 #WorldCup pic.twitter.com/1JuOO85mFC— Zaffar Iqbal (@2Crossed_Swords) June 11, 2019
राओल गांधी नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, 'वर्ल्डकप के ज्यादातर मैच बारिश की भेंट चढ़ गए. क्रिकेट फैन्स ने क्वीन एजिजाबेथ से कहा...'
#BANvSL #CWC19
Most of the WC matches got DRAW due to rain
Cricket Fans to Queen Elizabeth : pic.twitter.com/0b8HFksjJl— Raowl Gandhi (@PanautiNahiHu) June 11, 2019
मेहरम खान ने पानी से भरे हुए क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'अभी तक का क्रिकेट वर्ल्डकप '
The cricket world cup so far...#CWC19 #rain pic.twitter.com/xdYEmjMAnf
— Mehran Khan (@1MehranKhan) June 10, 2019
विश्व कप पर बारिश की मार, आईसीसी ने कहा ‘रिजर्व डे’ विकल्प नहीं
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि बारिश से प्रभावित विश्व कप मैचों के लिये अलग से दिन (रिजर्व डे) रखना टूर्नामेंट की लंबी अवधि को देखते हुए व्यावहारिक रूप से असंभव है. श्रीलंका के पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गये. इन दोनों मैचों में एक गेंद भी नहीं डाली जा सकी. दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच एक अन्य मैच केवल 7.3 ओवर के खेल के बाद रद्द कर दिया गया जिसके बाद मैचों के लिये अलग से सुरक्षित दिन रखने की मांग उठ रही है.
यह भी पढ़ेंः World Cup 2019: पाकिस्तान को धोने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बताया, मुश्किल समय में किसने दी हिम्मत
रिचर्डसन ने बयान में कहा, ‘‘विश्व कप के हर मैच के लिये एक अन्य दिन भी तय करने से टूर्नामेंट की अवधि और लंबी खिंच जाएगी और व्यावहारिक तौर पर इसे संचालित करना बेहद जटिल होगा.’’
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड में जून में औसत से दोगुनी बारिश हो रही है.
रिचर्डसन ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से बेमौसम की बरसात है. पिछले दो दिन में यहां जितनी बारिश हुई वह पूरे जून में होने वाली औसत बारिश से दोगुनी है. जून को ब्रिटेन में सबसे सूखा महीना माना जाता है. पिछले साल 2018 में जून में केवल दो मिमी बारिश हुई थी लेकिन पिछले 24 घंटों में ही दक्षिण पूर्व इंग्लैंड में 100 मिमी बारिश हो गयी. ’’उन्होंने प्रत्येक मैच के लिये एक दिन सुरक्षित रखने के प्रभाव पर विस्तार से बात की.
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: हार्दिक पांड्या ने कहा- हम पर दबाव नहीं, क्योंकि बस डेढ़ अरब लोग ही तो...
रिचर्डसन ने कहा, ‘‘इससे पिच की तैयारियों, टीम की तैयारियां और यात्रा के दिनों, आवास और स्थल की उपलब्धता, टूर्नामेंट के स्टाफ से जुड़ी चीजें, स्वयंसेवक और मैच अधिकारियों की उपलब्धता, प्रसारण उपकरणों और मुख्य तौर पर दर्शक प्रभावित होंगे, जिन्होंने मैच देखने के लिये कई घंटों की यात्रा की है.’ उन्होंने कहा, ‘‘इसकी भी कोई गारंटी नहीं है जो दिन अन्य दिन आपने मैच के लिये सुरक्षित रखा है उस दिन बारिश नहीं होगी. ’’
(इनपुट एजेंसी भाषा से भी)