World Cup 2019: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई जीत की फिफ्टी, ऐसा करने वाला तीसरा देश
Advertisement
trendingNow1538124

World Cup 2019: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई जीत की फिफ्टी, ऐसा करने वाला तीसरा देश

भारतीय टीम 45 साल में 19 देशों के खिलाफ वनडे मैच खेल चुकी है. वह इनमें से सात देशों को 50 या इससे अधिक बार हरा चुकी है. 

ऑस्ट्रेलिया से मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान भारतीय क्रिकेटर. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को हराकर कुछ रोचक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. भारतीय टीम (Team India) की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में यह चौथी जीत है. इसके साथ ही उसने वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच जीत लिए हैं. उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी थी. ऑस्ट्रेलिया की यह टूर्नामेंट में पहली हार है. भारत ने उसके खिलाफ इस मैच में 352 रन बनाए. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. 

भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में ऑस्ट्रेलिया को रविवार (9 जून) को 36 रन से हराया. यह वनडे क्रिकेट में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 50वीं जीत है. भारत ने 45 साल के अपने वनडे इतिहास में 19 देशों के खिलाफ मैच खेले हैं. उसने इनमें से सभी देशों को हराया है. जबकि इनमें से सिर्फ 10 टीमें ऐसी हैं, जो भारत से जीत सकी हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पहले भी छह टीमों को 50 से अधिक मैचों (देखें टेबल) में हरा चुकी है. उसने सबसे अधिक बार श्रीलंका को हराया है. 

 

भारत का वनडे रिकॉर्ड ( कम से कम 50 जीत )
विरुद्ध जीत हार
श्रीलंका  90  56

वेस्टइंडीज

59 62
न्यूजीलैंड  55  45
पाकिस्तान  54  73
इंग्लैंड  53  41
जिम्बाब्वे  51  10
ऑस्ट्रेलिया  50  77

 

भारत दुनिया की सिर्फ तीसरी टीम है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को वनडे में 50 या इससे अधिक बार हराया है. इस मामले में इंग्लैंड की टीम पहले नंबर पर है. इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया को 61 बार (देखें टेबल) हरा चुकी है. वेस्टइंडीज की टीम भी ऑस्ट्रेलिया को 50 से अधिक बार हरा चुकी है. 

 

ऑस्ट्रेलिया का वनडे रिकॉर्ड (टॉप-5 विरोधी टीमें)
विरुद्ध  हार जीत
इंग्लैंड  61 81
वेस्टइंडीज 60 73
भारत 50 77
द. अफ्रीका 47 48
न्यूजीलैंड 39 90

यह वनडे क्रिकेट में भारत की 502वीं जीत है. टीम इंडिया ने अब तक 968 मैच खेले हैं. भारत ने पहला मैच आज से 45 साल पहले 1974 में खेला था. भारत से ज्यादा जीत सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खाते में दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया ने 935 मैचों में से 568 में जीत दर्ज की है. सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है. उसने 907 में से 480 मैच जीते हैं. 

Trending news