इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने दिखाई लापरवाही, अपना वर्ल्ड कप मेडल खो दिया
Advertisement
trendingNow1672731

इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने दिखाई लापरवाही, अपना वर्ल्ड कप मेडल खो दिया

कैरेबियाई मूल के ये इंग्लिश क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर ने अपना घर शिफ्ट करने के दौरान वर्ल्ड कप 2019 का मेडल खो दिया है, जिसकी तलाश जारी है.

जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप दिलाने में अहम किरदार निभाया था.(फोटो-Reuters)

लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का वर्ल्ड कप मेडल घर शिफ्त करने के दौरान खो गया है.  इसकी वजह से कैरेबियाई मूल के ये इंग्लिश क्रिकेटर बेहद परेशान है. आर्चर ने कहा, ‘‘मैंने अपना मेडल एक तस्वीर पर टांगा था. मैंने घर बदला था और यह तस्वीर नई दीवार पर टंगी थी लेकिन उस पर पदक नहीं था. मैंने एक हफ्ते तक पूरा घर खंगाल दिया लेकिन अब तक मुझे वो नहीं मिल पाया है.’’

  1. जोफरा आर्चर ने दिखाई लापरवाही.
  2. अपना वर्ल्ड कप  मेडल खो दिया.
  3. घर बदलने के दौरान खोया मेडल.

पिछले साल इंग्लैंड की वर्ल्ड कप (World Cup 2019) जीत में आर्चर ने अहम भूमिका निभायी थी. बारबाडोस में जन्में इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि उसे घर में ही होना चाहिए और मैं उसको खोजना जारी रखूंगा लेकिन अभी तक उसे खोजते खोजते मैं पगला चुका हूं.’’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से मिले फुर्सत के दौरान उन्हें मेडल ढूंढने के लिये समय मिला हुआ है. आर्चर ने कहा, ‘‘अभी वैसे भी करने के लिए कोई काम नहीं है.’’
(इनपुट भाषा)

लाइव टीवी

Trending news