विश्व कप में टॉन्टन के द कूपर एसोसिएट्स कांउटी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान का मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हरा दिया.
Trending Photos
टॉन्टन:विश्व कप 2019 (World Cup 2019 में टॉन्टन के द कूपर एसोसिएट्स कांउटी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया की 41 रनों से जीत हुई. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने 308 रनों का पीछा कर रही पाकिस्तान की टीम को 45.4 ओवरों में 266 रन पर समेट दिया. पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने 53, मोहम्मद हफीज ने 46, वहाब रियाज ने 45, और कप्तान सरफराज ने 40 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए, मिचेल स्टार्क और केन रिचर्डसन ने 2-2 विकेट और कुल्टर नाइल के साथ कप्तान एरॉन फिंच ने एक-एक विकेट लिया.
पाकिस्तान 266/9 (45 ओवर)
पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा जब वहाब रियाज स्टार्क की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे. रियाज ने 39 गेदों में 45 रनों की शानदार सेंसिबल पारी खेली. इसी ओवर में स्टार्क ने मोहम्मद आमिर को शून्य पर बोल्ड कर दिया. पाकिस्तान को अब 30 गेंदों पर 42 रन चाहिए थे. सरफराज- 40 रन. शाहीन अफरीदी 1 रन.
पाकिस्तान 263/7 (44 ओवर)
स्टार्क ने 43वें ओवर में 3 रन दिए. उसके बाद रिचर्डसन के ओवर में छह रन निकले. सरफराज- 39 रन. रियाज 45 रन.
पाकिस्तान 254/7 (42 ओवर)
41वें ओवर में रियाज ने मैक्सवेल को एक चौका और छक्का लगाया. उसके बाद कुल्टर नाइल को अगले ओवर में एक छक्का लगाया. और पाकिस्तान के 250 रन पूरे किए. सरफराज- 36 रन. रियाज 39 रन (30 गेंद).
Wahab Riaz is making a match of this! Pakistan need 54 off 48! #AUSvPAK | #CWC19
https://t.co/VpYh7SIMyP
https://t.co/cVREQ16w2N pic.twitter.com/xW0XXlUyWW— ICC (@ICC) June 12, 2019
पाकिस्तान 230/7 (40 ओवर)
पैट कमिंस ने 36वें ओवर में दो और 38वं ओवर में 3 रन दिए. 37वें ओवर में रियाज का चौका ओवर में 7 रन आए. 39वें ओवर में कुल्टर नाइल ने 11 रन दिए. रियाज ने छक्का लगाया. 40वें ओवर में फिर पैट कमिंस ने दो रन दिए. सरफराज- 32 रन. रियाज 19 रन.
पाकिस्तान 200/7 (34 ओवर)
31वें ओवर में हसन अली ने चौका लगाया. ओवर में 8 रन निकले. अली ने 32वें ओवर में दो छक्के और 33वें ओवर में एक छक्का लगाए. 34वें ओवर में दो चौके लगाने के बाद हसन अली रिचर्डसन की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच देकर आउट हो गए. अली ने 15 गेंदों पर 32 रन बनाए.
पाकिस्तान 160/6 (30 ओवर)
मलिक के बाद केन रिचर्डसन की गेंद पर आसिफ अली भी एलेक्स कैरी को कैच थमाकर आउट हो गए. अली ने 5 रन बनाए. सरफराज अहमद- 15 रन.
Pakistan are crumbling – Asif Ali's edge is found by Richardson and Carey takes the catch!
The batting side are six down. #AUSvPAK LIVE https://t.co/eEmVwQQPYP pic.twitter.com/qTTy5xVab4
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 12, 2019
पाकिस्तान 149/5 (28 ओवर)
शोएब मलिक पैट कमिंस की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे.. मलिक खाता नहीं खोल सके. आसिफ अली- 2 रन. सरफराज अहमद- 9 रन.
Another one goes!
Australia on a roll – Cummins finds Malik's inside-edge and Alex Carey takes a brilliant catch behind the stumps.#AUSvPAK LIVE https://t.co/eEmVwQQPYP pic.twitter.com/gXTN503irF
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 12, 2019
पाकिस्तान 146/4 (27 ओवर)
मोहम्मद हफीज ने पहली गेंद पर चौका लगाया, लेकिन फिंच की आखिरी गेंद पर वे डीप मिडविकेट पर स्टार्क को कैच दे बैठे. हफीज 46 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद हफीज- 46 रन. सरफराज अहमद- 8 रन.
Incredible!
Full toss from Aaron Finch and Mohammad Hafeez holes out to Mitchell Starc in the deep!#AUSvPAK LIVE https://t.co/eEmVwQQPYP pic.twitter.com/RsanZoHc8j
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 12, 2019
पाकिस्तान 139/3 (26 ओवर)
अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद इमाम उल हक (53) पैट कमिंस की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे. मोहम्मद हफीज- 45 रन. सरफराज अहमद- 2 रन.
A timely intervention from Pat Cummins!
Imam gloves one down the leg-side – Pakistan are three down. #AUSvPAK LIVE https://t.co/eEmVwQQPYP pic.twitter.com/A9ROSY5zDZ
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 12, 2019
पाकिस्तान 136/2 (25 ओवर)
इमाम उल हक ने चौके से अपनी फिफ्टी पूरी की. मोहम्मद हफीज- 44 रन. इमाम उल हक- 53 रन.
पाकिस्तान 126/2 (23 ओवर)
21वें और 23वें ओवर में कुल्टर नाइल ने 5-5 रन दिए. 22वें ओवर में इमाम का स्टार्क को चौका, ओवर में 6 रन निकले. मोहम्मद हफीज- 40 रन. इमाम उल हक- 47 रन.
पाकिस्तान 110/2 (20 ओवर)
पाकिस्तान के 100 रन 19वें ओवर में पूरे हुए. इसी ओवर में इमाम ने रिचर्डसन को चौका लगाया. फिर स्टार्क ने तीन रन दिए. मोहम्मद हफीज- 34 रन. इमाम उल हक- 39 रन.
पाकिस्तान 97/2 (18 ओवर)
हफीज ने मैक्सवेल को एक चौका और छक्का लगाया. मोहम्मद हफीज- 31 रन. इमाम उल हक- 31 रन.
पाकिस्तान 74/2 (15 ओवर)
ओवर में कुल्टर नाइल ने 5 रन दिए. इमाम उल हक- 28 रन. मोहम्मद हफीज- 11 रन.
पाकिस्तान 69/2 (14 ओवर)
हफीज ने मैक्सवेल को एक चौका लगाया. इमाम उल हक- 26 रन. मोहम्मद हफीज- 8 रन.
पाकिस्तान 56/2 (11 ओवर)
कुल्टर नाइल ने बाबर आजम को फाइन लेग पर केन रिचर्डसन के हाथों कैच कराया. बाबर ने 28 गेंदों पर 30 रन बनाए. इमाम उल हक- 21 रन. मोहम्मद हफीज- 0 रन.
With the removal of Babar Azam, Nathan Coulter-Nile reaches the landmark of 50 ODI wickets pic.twitter.com/beIcI1eiWT
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 12, 2019
पाकिस्तान 51/1 (10 ओवर)
बाबर आजम ने चौका लगाकर पाकिस्तान के 50 रन पूरे किए. इमाम उल हक- 20 रन. बाबर आजम- 26 रन.
10 overs into the chase and Pakistan have made a solid start – they're 51/1.
Babar Azam has 26 to his name, while Imam-ul-Haq is unbeaten on 20.
Head to @cricketworldcup to follow the action. #WeHaveWeWill #CmonAussie #CWC19 pic.twitter.com/alSoe8Tr5t
— ICC (@ICC) June 12, 2019
पाकिस्तान 30/1 (6 ओवर)
ओवर में इमाम ने स्टार्क को तीन चौके लगाए. इमाम उल हक- 17 रन. बाबर आजम-12 रन.
पाकिस्तान 18/1 (5 ओवर)
पैट कमिंस के ओवर में बाबर आजम ने लगाए दौ चौके. बाबर आजम-12 रन. इमाम उल हक- 5 रन
पाकिस्तान 6/1 (3 ओवर)
पैट कमिंस ने फखर जमां को शू्न्य पर ही केन रिचर्डसन के हाथों थर्ड मैन के हाथों कैच कराया. इमाम उल हक- 1 रन. बाबर आजम- 4 रन.
पाकिस्तान की पारी शुरू
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत फखर जमां के साथ इमाम उल हक ने की. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर पैट कमिंस ने फेंक रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया 307/10 (49 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट मोहम्मद आमिर ने लिया. एलेक्स कैरी एलबीडब्ल्यू आउट हुए और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रीव्यू भी गंवाया. कैरी 20 रन बनाकर आउट हुए. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर आमिर ने मिचेल स्टार्क को शोएब मलिक के हाथों बाउंड्री पर कैच कराया. स्टार्क ने 3 रन बनाए.
What a time to pick up your first five-wicket haul in ODIs!#WeHaveWeWill #CWC19 pic.twitter.com/90ZABziXFl
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 12, 2019
ऑस्ट्रेलिया 302/8 (48 ओवर)
हसन अली ने पैट कमिंस को कॉट बिहाइंड आउट कराया. कमिंस दो रन बनाकर आउट हुए.
OUT! Pat Cummins c Sarfaraz b Hasan Ali 2(6). Australia: 302/8 (47.3ov). #AUSvPAK Live Updates: https://t.co/OeeyKxVUUr#CWC19 #WeHaveWeWill pic.twitter.com/EXpB2A0rR3
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 12, 2019
ऑस्ट्रेलिया 300/7 (47 ओवर)
वहाब रियाज ने कुल्टर नाइल को विकेट के पीछे कप्तान सरफराज के हाथों कैच कराया. नाइल दो रन बनाकर आउट हुए. ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के 300 रन पूरे हुए.
OUT! Coulter-Nile c Sarfaraz b Riaz 2(3). Australia: 299/7 (46.2 ov). #AUSvPAK Live Updates: https://t.co/OeeyKxVUUr#CWC19 #WeHaveWeWill pic.twitter.com/AdUO8f4EPG
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 12, 2019
ऑस्ट्रेलिया 291/6 (45 ओवर)
मोहम्मद आमिर ने शॉन मार्श को लॉन्ग ऑन पर शोएब मलिक के हाथों कैच कराया. मार्श ने 26 गेंदों पर 23 रन बनाए.
OUT! Shaun Marsh c Shoaib Malik b Amir 23(26). Australia: 288/6 (44.3 ov). #AUSvPAK Live Updates: https://t.co/OeeyKxVUUr#CWC19 #WeHaveWeWill pic.twitter.com/bJIqlBkg06
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 12, 2019
ऑस्ट्रेलिया 287/5 (43 ओवर)
मोहम्मद आमिर ने ख्वाजा को वहाब रियाज के हाथों कैच कराया. ख्वाजा ने 16 गेंदों पर 18 रन बनाए. शॉन मार्श- 21 रन. एलेक्स कैरी 1 रन.
ऑस्ट्रेलिया 256/4 (40 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया के 250 रन पूरे. मार्श का एक चौका. शॉन मार्श- 16 रन. उस्मान ख्वाजा- 3 रन.
ऑस्ट्रेलिया 243/4 (38 ओवर)
अफरीदी ने वार्नर को इमाम उल हक के हाथों कैच कराया. वार्नर ने 111 गेंदों पर 107 रन बनाए.
OUT! Warner c Imam b Shaheen Afridi. Australia: 242/4 (37.5 ov). #AUSvAK Live Updates: https://t.co/OeeyKxVUUr#CWC19 #WeHaveWeWill pic.twitter.com/d8960aUIrR
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 12, 2019
ऑस्ट्रेलिया 235/3 (36 ओवर)
वार्नर का शतक, ओवर में निकले 7 रन. वार्नर- 9104 रन. शॉन मार्श 3 रन.
ऑस्ट्रेलिया 224/2 (34 ओवर)
शाहीन अफरीदी को बोल्ड कर दिया. मैक्सवेल ने 10 गेंदों पर 20 रन बनाए. ओवर में वार्नर का चौका वार्नर- 95 रन. शॉन मार्श 1 रन.
Glenn Maxwell was giving the ball a good whack but Shaheen goes straight through him!
A first #CWC19 wicket for the young left-armer!#AUSvPAK LIVE https://t.co/eEmVwQQPYP pic.twitter.com/WymcfHZCgX
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 12, 2019
ऑस्ट्रेलिया 218/2 (33 ओवर)
मैक्सवेल ने हफीज को दो चौके और एक छक्का लगाया. वार्नर- 90 रन. मैक्सवेल- 20 रन.
ऑस्ट्रेलिया 202/2 (32 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे. वार्नर- 89 रन. मैक्सवेल- 5 रन.
The 200 comes up for Australia!
Warner has a century in his sights, and Maxwell for company. #AUSvPAK LIVE https://t.co/RyjNER1Rlx pic.twitter.com/GDSnGcSyWz
— ICC (@ICC) June 12, 2019
ऑस्ट्रेलिया 196/2 (31 ओवर)
ओवर में हफीज ने 5 रन दिए. कोई चौका नहीं. वार्नर- 83 रन. मैक्सवेल- 2 रन.
ऑस्ट्रेलिया 190/2 (29 ओवर)
हफीज ने स्मिथ को आसिफ अली के हाथों एक्सट्रा कवर पर कैच कराया. वार्नर- 80 रन. स्मिथ- 10 रन (13 गेंद).
Smith goes!
The right-hander looks to smack it through the leg-side but edges it high into the off-side and Asif Ali takes the catch off the bowling of Mohammad Hafeez. #AUSvPAK LIVE https://t.co/eEmVwQQPYP pic.twitter.com/Dr0q7itrc5
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 12, 2019
ऑस्ट्रेलिया 187/1 (28 ओवर)
ओवर में शोएब मलिक ने 15 रन लुटाए. वार्नर ने एक चौका और छक्का लगाया वार्नर- 80 रन. स्मिथ- 9 रन.
ऑस्ट्रेलिया 172/1 (27 ओवर)
ओवर में मोहम्मद आमिर ने तीन रन दिए. पाक ने रीव्यू गंवाया. वार्नर- 67 रन. स्मिथ- 8 रन.
ऑस्ट्रेलिया 165/1 (25 ओवर)
मोहम्मद आमिर ने दो रन दिए. वार्नर एलबीडब्ल्यू की अपील से बचे. पाक ने रीव्यू गंवाया. वार्नर- 62 रन. स्मिथ- 6 रन.
ऑस्ट्रेलिया 163/1 (24 ओवर)
वार्नर के दो और स्मिथ का एक चौका. हसन अली ने दिए 14 रन. वार्नर- 61 रन. स्मिथ- 5 रन.
ऑस्ट्रेलिया 149/1 (23 ओवर)
ओवर की पहली गेंद पर आमिर ने फिंच को हफीज के हाथों कैच कराया. आमिर ने दिए 3 रन. वार्नर- 50 रन. फिंच- 82 रन (84 गेंद).
Wicket! They needed that!
Aaron Finch has been blasting the ball about but Amir removes the Australia skipper for 82 – Mohammad Hafeez holding his nerve under a high catch. #AUSvPAK LIVE https://t.co/eEmVwQQPYP pic.twitter.com/vkAwVHTEZi
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 12, 2019
ऑस्ट्रेलिया 146/0 (22 ओवर)
हसन अली को चौका लगाकर वार्नर की फिफ्टी. वार्नर- 50 रन. फिंच- 82 रन.
It just gets better and better for Australia.
David Warner gets to his third half-century of #CWC19 – it's come from 51 balls. #CmonAussie#AUSvPAK LIVE https://t.co/eEmVwQQPYP pic.twitter.com/ubZATRTO3U
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 12, 2019
ऑस्ट्रेलिया 107/0 (17 ओवर)
फिंच ने हफीज को एक छक्का और दो चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया के 100 रन और फिंच की फिफ्टी पूरी. वार्नर- 38 रन. फिंच- 59 रन.
FIFTY! Back-to-back boundaries for skipper Finch to bring up his 23rd ODI half-century from 63 balls. And then celebrates with a six next ball! #CWC19 pic.twitter.com/vDp25dUlWW
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 12, 2019
ऑस्ट्रेलिया 87/0 (15 ओवर)
15वें ओवर में रियाज ने 4 रन दिए. फिंच रन आउट होने से बचे. वार्नर- 38 रन. फिंच- 40 रन.
ऑस्ट्रेलिया 83/0 (14 ओवर)
शाहिन अफरीदी ने 7 रन दिए. वार्नर ने लगाया चौका. वार्नर- 38 रन. फिंच- 37 रन.
ऑस्ट्रेलिया 76/0 (13 ओवर)
वहाब रियाज की गेंद पर आसिफ अली ने फिंच का कैस स्लिप पर छोड़ा फिंच के दो चौके. ओवर में आए 11 रन.
ऑस्ट्रेलिया 68/0 (12 ओवर)
12वें ओवर में शाहीन अफरीदी की बेहतर बॉलिंग. 5 रन दिए. वार्नर-32 रन. फिंच-25 रन.
ऑस्ट्रेलिया 56/0 (10 ओवर)
वार्नर का चौका, ओवर में आए 7 रन. वार्नर- 27 रन. फिंच- 23 रन.
10 overs in and Australia have begun brightly – they're 56/0.#CmonAussie#AUSvPAK LIVE https://t.co/eEmVwQQPYP pic.twitter.com/IhL6bNfP70
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 12, 2019
ऑस्ट्रेलिया 27/0 (5 ओवर)
मोहम्मद आमिर ने 5वां ओवर फिंच को मेडिन फेंका. एरॉन फिंच ने 15 रन बनाए और डेविड वार्नर ने 11 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया 27/0 ( 4 ओवर)
चौथे ओवर में फिंच ने छक्का लगाया, वार्नर ने एक चौका लगाया. शाहीन अफरीदी ने 17 रन दिए.
After crawling to 10/0 off three overs, #AaronFinch and David Warner have just plundered 17 runs from the fourth.
Has the accelerator been pressed?
Follow #AUSvPAK LIVE in the Official #CWC19 app ⬇️
App Store: https://t.co/YsUx7M1hhC
Google Play: https://t.co/WgW4LQosEv pic.twitter.com/1aO9Ai7Min— ICC (@ICC) June 12, 2019
ऑस्ट्रेलिया 7/0 ( 2 ओवर)
पाकिस्तान का दूसरा ओवर शाहीन अफरीदी ने फेंका. इस ओवर में फिंच-वार्नर ने 7 रन निकाले. वार्नर का चौका
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.