WORLD CUP 2019: IND vs AUS मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया
Advertisement

WORLD CUP 2019: IND vs AUS मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया

विश्व कप में ओवल के केनिंग्टन मैदान पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से मात दी. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हर बार की तरह यह मुकाबला भी हाई प्रोफाइल है.  (फोटो: Reuters)
LIVE Blog

ओवल (लंदन): आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019)  का 14वां मैच  भारत ने ऑस्ट्रेलिया को (India vs Australia)  हरा कर बड़ी जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया को 353 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 316 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया को कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका. स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए. उसके बाद डेविड वार्नर 57 ने उल्लेखनीय पारी खेली. टीम  इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट लिए. 

09 June 2019
23:09 PM

ऑस्ट्रेलिया 316/10 (50 ओवर)
आखिरी ओवर में पहले मिचेल स्टार्क रन आउट हुए. उसके बाद आखिरी गेंद पर एडम जाम्पा को जडेजा ने कैच किया. भुवी का यह तीसरा विकेट था. इस तरह टीम इंडिया ने 36 रन की जीत दर्ज की. 

23:04 PM

ऑस्ट्रेलिया 312/8 (49 ओवर)
एलेक्स कैरी ने 52 रन बनाए, मिचेल स्टार्क ने 3 रन बनाए. बुमराह ने 3 रन दिए.

23:01 PM

ऑस्ट्रेलिया 309/8 (48 ओवर)
एलेक्स कैरी ने 51 रन बनाए, मिचेल स्टार्क ने तीन रन बनाए. भुवी ने 9 रन दिए. कैरी ने हाफ सेंचुरी पूरी की. 

22:55 PM

ऑस्ट्रेलिया 300/8 (47 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया के 300 रन पूरे होते ही बुमराह ने पैट कमिंस को धोनी के हाथों कैच कराया. एलेक्स कैरी ने 45 रन बनाए, पैट कमिंस ने 8 रन बनाए. बुमराह ने 9 रन दिए. 

22:50 PM

ऑस्ट्रेलिया 291/7 (46 ओवर)
एलेक्स कैरी ने 43 रन बनाए, पैट कमिंस ने एक रन बनाया. भुवी ने 7 रन दिए. कैरी ने एक चौका लगाया. 

22:44 PM

ऑस्ट्रेलिया 284/7 (45 ओवर)
जसप्रीत बुमराह ने कुल्टर नाइल को कप्तान विराट के हाथों कैच कराया. नाइल ने केवल 4 रन बनाए. 

22:38 PM

ऑस्ट्रेलिया 278/6 (44 ओवर)
एलेक्स कैरी ने 31 रन बनाए, कुल्टर नाइल ने 4 रन बनाए. हार्दिक ने 9 रन दिेए. 

22:35 PM

ऑस्ट्रेलिया 269/6 (43 ओवर)
एलेक्स कैरी ने 23 रन बनाए, कुल्टर नाइल ने 3 रन बनाए. चहल को कैरी ने एक छक्का और एक चौका लगाया. 

22:33 PM

ऑस्ट्रेलिया 256/6 (42 ओवर)
एलेक्स कैरी ने 10 रन बनाए, कुल्टर नाइल ने 3 रन बनाए. बुमराह ने 9 रन दिए. 

22:25 PM

ऑस्ट्रेलिया 247/6 (41 ओवर)
युजवेंद्र चहल ने ग्लेन मैक्सवेल को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया. मैक्सवेल 14 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. 

22:16 PM

ऑस्ट्रेलिया 238/5 (40 ओवर)
भुवनेश्वर कुमार ने स्टीव स्मिथ और उसके बाद स्टोइनिस का विकेट लिया. स्मिथ क अपायर ने नॉउट आउट दिया था. लेकिन रीव्यू में स्मिथ नहीं बचे. स्मिथ ने 69 रन बनाए.  उसके बाद भुवी ने स्टोइनिस को बोल्ड किया. 

22:12 PM

ऑस्ट्रेलिया 235/3 (39 ओवर)
स्टीव स्मिथ ने 68 रन और मैक्सवेल ने 21 रन  बनाए. बुमराह ने दिए 13 रन. स्मिथ के दो और मैक्सवेल का एक चौका. 

22:06 PM

ऑस्ट्रेलिया 222/3 (38 ओवर)
स्टीव स्मिथ ने 60 रन और मैक्सवेल ने 16 रन  बनाए. भुवी ने दिए 15 रन. मैक्सवेल के दो चौके स्मिथ का एक चौका

22:00 PM

ऑस्ट्रेलिया 207/3 (37 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट उस्मान ख्वाजा का गिरा. उन्हें बुमराह ने 42 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया.  उनकी जगह ग्लेन मैक्सवेल आए. 

fallback

 

21:57 PM

ऑस्ट्रेलिया 201/2 (36 ओवर)
स्टीव स्मिथ ने 55 रन और उस्मान ख्वाजा ने 42 बनाए. कुलदीप ने दिए 14 रन. ख्वाजा का एक छ्क्का और चौका.

21:52 PM

ऑस्ट्रेलिया 187/2 (35 ओवर)
स्टीव स्मिथ ने 53 रन और उस्मान ख्वाजा ने 29 बनाए. हार्दिक ने दिए 7 रन. ख्वाजा का चौका.

21:47 PM

ऑस्ट्रेलिया 180/2 (34 ओवर)
स्टीव स्मिथ ने 53 रन और उस्मान ख्वाजा ने 24 बनाए. कुलदीप ने 8 रन दिए 

21:43 PM

ऑस्ट्रेलिया 172/2 (33 ओवर)
स्टीव स्मिथ ने 47 रन और उस्मान ख्वाजा ने 22 बनाए. चहल ने 7 रन दिए ख्वाजा का चौका. 

21:40 PM

ऑस्ट्रेलिया 165/2 (32 ओवर)
स्टीव स्मिथ ने 45 रन और उस्मान ख्वाजा ने 17 बनाए. कुलदीप ने छह रन दिए ख्वाजा का चौका. 

21:37 PM

ऑस्ट्रेलिया 159/2 (31 ओवर)
स्टीव स्मिथ ने 44 रन और उस्मान ख्वाजा ने 12 बनाए. चहल ने 4 रन दिए.

21:33 PM

ऑस्ट्रेलिया 155/2 (30 ओवर)
 स्टीव स्मिथ ने 42 रन और उस्मान ख्वाजा ने 10 बनाए. कुलदीप ने दो रन दिए.

21:29 PM

ऑस्ट्रेलिया 153/2 (29 ओवर)
 स्टीव स्मिथ ने 41 रन और उस्मान ख्वाजा ने 9 बनाए. चहल ने 4 रन दिए.

21:25 PM

ऑस्ट्रेलिया 149/2 (28 ओवर)
 स्टीव स्मिथ ने 40 रन और उस्मान ख्वाजा ने 5 बनाए. हार्दिक ने 5 रन दिए

21:21 PM

ऑस्ट्रेलिया 144/2 (27 ओवर)
 स्टीव स्मिथ ने 36 रन और उस्मान ख्वाजा ने 5 बनाए. चहल ने 5 रन दिए. 

21:18 PM

ऑस्ट्रेलिया 139/2 (26 ओवर)
 स्टीव स्मिथ ने 34 रन और उस्मान ख्वाजा ने 2 बनाए. हार्दिक ने 5 रन दिए. 

21:11 PM

fallback

ऑस्ट्रेलिया 134/2 (25 ओवर)
युजवेंद्र चहल ने डेविड वार्नर को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया. वार्नर 56 रन बनाकर आउट हुए. उनकी जगह उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी करने आए. 

21:06 PM

ऑस्ट्रेलिया 127/1 (24 ओवर)
डेविड वार्नर ने 56 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 27 रन बनाए. हार्दिक ने 6 रन दिए. 

21:04 PM

ऑस्ट्रेलिया 121/1 (23 ओवर)
डेविड वार्नर ने 51 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 26 रन बनाए. केदार जाधव को स्मिथ ने जड़ा छक्का और चौका.

21:02 PM

ऑस्ट्रेलिया 107/1 (22 ओवर)
डेविड वार्नर ने 50 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 15 रन बनाए. चहल ने दिए दो रन.

20:53 PM

ऑस्ट्रेलिया 105/1 (21 ओवर)
डेविड वार्नर ने 49 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 14 रन बनाए. वार्नर का चौका, ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे. 

20:49 PM

ऑस्ट्रेलिया 99/1 (20 ओवर)
डेविड वार्नर ने 45 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 14 रन बनाए. चहल ने दिए 5 रन.

20:46 PM

ऑस्ट्रेलिया 94/1 (19 ओवर)
डेविड वार्नर ने 42 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 12 रन बनाए. कुलदीप ने दिए 7 रन वार्नर का चौका.

20:43 PM

ऑस्ट्रेलिया 87/1 (18 ओवर)
डेविड वार्नर ने 36 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 11 रन बनाए. चहल ने दिए 8 रन.

20:36 PM

ऑस्ट्रेलिया 79/1 (17 ओवर)
डेविड वार्नर ने 33 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 6 रन बनाए. कुलदीप ने दिए 4 रन

20:31 PM

ऑस्ट्रेलिया 75/1 (16 ओवर)
डेविड वार्नर ने 31 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 4 रन बनाए. हार्दिक ने 8 रन दिए.

20:29 PM

ऑस्ट्रेलिया 67/1 (15 ओवर)
डेविड वार्नर ने 25 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 3 रन बनाए.कुलदीप ने दिए 4 रन

20:26 PM

ऑस्ट्रेलिया 63/1 (14 ओवर)
डेविड वार्नर ने 21 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 1 रन बनाया. हार्दिक ने 4 रन दिए.

20:20 PM

ऑस्ट्रेलिया 61/1 (13.1 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका तब लगा जब कप्तान एरॉन फिंच रन आउट हो गए. फिंच ने 35 गेंदों में 36 रन बनाए. 

 

20:16 PM

ऑस्ट्रेलिया 59/0 (13 ओवर)
डेविड वार्नर ने 21 रन बनाए और एरॉन फिंच ने 36 रन बनाए. कुलदीप ने दिए 6 रन

20:12 PM

ऑस्ट्रेलिया 53/0 (12 ओवर)
डेविड वार्नर ने 19 रन बनाए और एरॉन फिंच ने 32 रन बनाए. हार्दिक ने की वापसी दिया केवल एक रन.

 

20:09 PM

ऑस्ट्रेलिया 52/0 (11 ओवर)
डेविड वार्नर ने 19 रन बनाए और एरॉन फिंच ने 31 रन बनाए. कुलदीप ने दिए 4 रन

20:05 PM

ऑस्ट्रेलिया 48/0 (10 ओवर)
डेविड वार्नर ने 18 रन बनाए और एरॉन फिंच ने 28 रन बनाए. हार्दिक के ओवर में फिंच-वार्नर ने बटोरे 19 रन

19:59 PM

ऑस्ट्रेलिया 29/0 (9 ओवर)
डेविड वार्नर ने 13 रन बनाए और एरॉन फिंच ने 14 रन बनाए. भुवी ने दिए 5 रन.

19:54 PM

ऑस्ट्रेलिया 24/0 (8 ओवर)
डेविड वार्नर ने 9 रन बनाए और एरॉन फिंच ने 13 रन बनाए. हार्दिक के पहले ओवर में 5 रन दिए. 

19:49 PM

ऑस्ट्रेलिया 19/0 (7 ओवर)
डेविड वार्नर ने 8 रन बनाए और एरॉन फिंच ने 10 रन बनाए. भुवी ने केवल एक रन दिया.

19:45 PM

ऑस्ट्रेलिया 18/0 (6 ओवर)
डेविड वार्नर ने 8 रन बनाए और एरॉन फिंच ने 9 रन बनाए. बुमराह ने छठा ओवर मेडिन फेंका. 

19:39 PM

ऑस्ट्रेलिया 18/0 (5 ओवर)
डेविड वार्नर ने 8 रन बनाए और एरॉन फिंच ने 9 रन बनाए. भुवी ने केवल एक रन दिया. 

19:35 PM

ऑस्ट्रेलिया 17/0 (4 ओवर)
डेविड वार्नर ने 8 रन बनाए और एरॉन फिंच ने 9 रन बनाए. फिंच का चौका. 

19:31 PM

ऑस्ट्रेलिया 10/0 (3 ओवर)
डेविड वार्नर ने 8 रन बनाए और एरॉन फिंच ने 2 रन बनाए. भुवनेश्वर ने इस ओवर में दो रन दिए. 

19:26 PM

ऑस्ट्रेलिया 8/0 (2 ओवर)
डेविड वार्नर ने 6 रन बनाए और एरॉन फिंच ने 2 रन बनाए. बुमराह के पहली गेंद पर वार्नर बीट हुए और गेंद विकेट पर लगी लेकिन बेल्स नहीं गिरी वार्नर आउट होने से बचे. इसके बाद वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चौका लगाया. 

19:24 PM

ऑस्ट्रेलिया 3/0 (1 ओवर)
डेविड वार्नर ने 1 रन बनाया और एरॉन फिंच ने 2 रन बनाए. 

18:54 PM

ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत डेविड वार्नर के साथ एरॉन फिंच ने की. टीम इंडिया के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका. 

18:48 PM

भारत 352/5 (50 ओवर)
केएल राहुल ने 11 रन बनाए. केदार जाधव को खेलने का मौका नहीं मिला. आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली को स्टोइनिस ने आउट किया विराट 82 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद केएल राहुल ने चौका लगाकर टीम का स्कोर 350 रन के पार किया. 

 

18:44 PM

भारत 338/4 (49.1 ओवर)
आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर धोनी स्टोइनिस को उन्ही की गेंद पर कैच दे बैठे. धोनी ने 27 रन बनाए. 

18:39 PM

भारत 338/3 (49 ओवर)
विराट कोहली ने 80 रन और धोनी ने 27 रन बनाए. धोनी का पहली गेंद पर छक्का, फिर चौका

18:34 PM

भारत 325/3 (48 ओवर)
विराट कोहली ने 80 रन और धोनी ने 14 रन बनाए. धोनी का एक चौका, ओवर से 9 रन. 

18:29 PM

भारत 316/3 (47 ओवर)
विराट कोहली ने 78 रन और धोनी ने 7 रन बनाए. स्टार्क के ओवर में विराट ने पहले छक्का लगाया. फिर धोनी का चौका लगाया. ओवर में 15 रन आए.

18:20 PM

भारत 301/3 (46 ओवर)
ओवर की पांचवी गेंद पर हार्दिक फिंच को मिड ऑफ पर कैच दे बैठे. हार्दिक ने 48 रनों की तेज पारी खेली. उनकी जगह धोनी बल्लेबाजी करने आए. विराट कोहली ने 71 रन पर क्रीज पर.

18:15 PM

भारत 293/2 (45 ओवर)
विराट कोहली ने 70 रन और हार्दिक पांड्या ने 42 रन बनाए. विराट कोहली ने स्टार्क को एक छ्कका लगाया. 

18:09 PM

भारत 267/2 (44 ओवर)
विराट कोहली ने 59 रन और हार्दिक पांड्या ने 41 रन बनाए. हार्दिक ने पैट कमिंस गेंद की पहली गेंद पर छक्का फिर चौका लगाया. 

18:06 PM

भारत 267/2 (43 ओवर)
विराट कोहली ने 59 रन और हार्दिक पांड्या ने 28 रन बनाए. हार्दिक ने जाम्पा को एक छक्का लगाया.

18:02 PM

भारत 257/2 (42 ओवर)
विराट कोहली ने 57  रन और हार्दिक पांड्या ने 20 रन बनाए. कुल्टर नाइल के इस ओवर में 11 रन आए. 

17:57 PM

भारत 246/2 (41 ओवर)
विराट कोहली ने 51  रन और हार्दिक पांड्या ने 15 रन बनाए. इस ओवर में पहले विराट ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. इसके बाद हार्दिक ने एक छक्का लगाया. 

17:54 PM

भारत 236/2 (40 ओवर)
विराट कोहली ने 49 रन और हार्दिक पांड्या ने 7 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने कुल्टर नाइल को चौका लगाया. 

17:50 PM

भारत 230/2 (39 ओवर)
विराट कोहली ने 48 रन और हार्दिक पांड्या ने 2 रन बनाया. पैट कमिंस ने इस ओवर में 5 रन दिए. 

17:47 PM

भारत 225/2 (38 ओवर)
विराट कोहली ने 44 रन और हार्दिक पांड्या ने 1 रन बनाया. कुल्टर नाइल के ओवर में हार्दिक को एलेक्स कैरी ने जीवन दान दिया. 

17:46 PM

भारत 220/2 (37 ओवर)
शिखर धवन छक्का मारने के चक्कर में 117 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें स्टार्क ने नाथन लॉयन के हाथों कैच कराय. विराट कोहली ने 40 रन बनाए. धवन ने स्टार्क को इस ओवर में चौका लगाया.

17:36 PM

भारत 213/1 (36 ओवर)
शिखर धवन ने 112 रन और विराट कोहली ने 38 रन बनाए. कुल्टर नाइल के ओवर में विराट ने एक चौका लगाया. 

17:33 PM

भारत 206/1 (35 ओवर)
शिखर धवन ने 112 रन और विराट कोहली ने 32 रन बनाए. मिचेल स्टार्क ने इस ओवर में 5 रन दिए. 

17:26 PM

भारत 201/1 (34 ओवर)
शिखर धवन ने 109 रन और विराट कोहली ने 30 रन बनाए. शतक के बाद शिखर धवन ने हाथ खोले और मैक्सवेल के ओवर में दो चौके लगा कर टीम के 200 रन भी पूरे किए.

17:19 PM

भारत 190/1 (33 ओवर)
शिखर धवन ने 100 रन और विराट कोहली ने 28 रन बनाए. विराट कोहली ने इस ओवर में स्टाइनिस की पहली गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर में धवन को एक रन देने के चक्कर में विराट रन आउट होते-होते बचे. इसके बाद शिखर का शतक पूरा हो सका. शिखर ने इसके लिए 95 गेंदें खेलीं. 

17:17 PM

भारत 182/1 (32 ओवर)
शिखर धवन ने 99 रन और विराट कोहली ने 22 रन बनाए. मैक्सवेल के इस ओवर में 4 रन दिए. 

17:13 PM

भारत 178/1 (31 ओवर)
शिखर धवन ने 97 रन और विराट कोहली ने 20 रन बनाए. स्टोइनिस के ओवर में 8 रन निकले. 

17:09 PM

भारत 170/1 (30 ओवर)
शिखर धवन ने 96 रन और विराट कोहली ने 1 रन बनाए. शिखर धवन ने मैक्सवेल को एक चौका लगाया.

17:06 PM

भारत 164/1 (29 ओवर)
शिखर धवन ने 91 रन और विराट कोहली ने 12 रन बनाए.पैट कमिंस के इस ओवर में धवन ने एक चौका निकाला. 

17:03 PM

भारत 157/1 (28 ओवर)
शिखर धवन ने 84 रन और विराट कोहली ने 12 रन बनाए. मैक्सवेल के इस ओवर में चार रन निकले. 

16:57 PM

भारत 153/1 (27 ओवर)
शिखर धवन ने 82 रन और विराट कोहली ने 10 रन बनाए. विराट कोहली ने  कुल्टर नाइल के इस ओवर में एक चौका निकाला.

16:53 PM

भारत 147/1 (26 ओवर)
शिखर धवन ने 82 रन और विराट कोहली ने 5 रन बनाए. जाम्पा के इस ओवर में धवन ने दो चौके निकाले. 

16:49 PM

भारत 136/1 (25 ओवर)
शिखर धवन ने 73 रन और विराट कोहली ने 3 रन बनाए. कुल्टर नाइल ने इस ओवर में 4 रन दिए. 

16:45 PM

भारत 132/1 (24 ओवर)
शिखर धवन ने 71 रन और विराट कोहली ने 1 रन बनाया.

16:40 PM

भारत 127/1 (23 ओवर)
टीम इंडिया का पहला विकेट रोहित शर्मा का गिरा उन्हें कुल्टर नाइल की गेंद पर विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने लपका. रोहित 57 रन बनाकर आउट हुए. कुल्टर नाइल ने यह ओवर विकेट मेडिन फेंका. 

16:35 PM

भारत 127/0 (22 ओवर)
रोहित शर्मा ने 57 रन और शिखर धवन ने 67 रन बनाए. जाम्पा ने इस ओवर में 6 रन दिए. 

16:30 PM

भारत 121/0 (21 ओवर)
रोहित शर्मा ने 55 रन और शिखर धवन ने 63 रन बनाए. इस ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर रोहित शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी की. रोहित ने 81 गेंदों में अपने 50 रन बनाए. यह उनकी 42वीं वनडे फिफ्टी है. स्टार्क के इस ओवर में 10 रन आए. 

16:26 PM

भारत 111/0 (20 ओवर)
रोहित शर्मा ने 46 रन और शिखर धवन ने 62 रन बनाए. इस ओवर में धवन ने स्टोइनिस को दो चोके लगाए. 

16:22 PM

भारत 100/0 (19 ओवर)
रोहित शर्मा ने 43 रन और शिखर धवन ने 53 रन बनाए. स्टार्क ने इस ओवर में केवल 4 रन दिए. 

16:17 PM

भारत 96/0 (18 ओवर)
रोहित शर्मा ने 42 रन और शिखर धवन ने 51 रन बनाए. शिखर धवन ने इस ओवर में शानदार फिफ्टी पूरी की. 

16:12 PM

भारत 90/0 (17 ओवर)
रोहित शर्मा ने 40 रन और शिखर धवन ने 47 रन बनाए. ड्रिंक्स के बाद पहली गेंद कुल्टर नाइल को रोहित शर्मा ने छक्का लगाया. यह भारत की पारी का पहला छक्का था. 

16:07 PM

भारत 81/0 (16 ओवर)
रोहित शर्मा ने 32 रन और शिखर धवन ने 46 रन बनाए. इस ओवर में छह रन निकले. स्टोइनिस की पहली गेंद पर धवन ने अपर कट से फाइन लेग पर चौका लगाया. 

16:03 PM

भारत 75/0 (15 ओवर)
रोहित शर्मा ने 31 रन और शिखर धवन ने 41 रन बनाए. धवन ने कुल्टर नाइल के इस ओवर में एक चौका लगाया. 

16:00 PM

भारत 69/0 (14 ओवर)
रोहित शर्मा ने 30 रन और शिखर धवन ने 36 रन बनाए. जाम्पा के इस ओवर में 7 रन निकले और कोई चौका नहीं निकला. 

15:56 PM

भारत 62/0 (13 ओवर)
रोहित शर्मा ने 25 रन और शिखर धवन ने 34 रन बनाए. इस ओवर में  रोहित ने मैक्सवेल की पहली गेंद पर चौका निकाला. इसके साथ ही रोहित के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 वनडे रन भी पूरे हो गए. इस ओवर में 7 रन आए. 

15:51 PM

भारत 55/0 (12 ओवर)
रोहित शर्मा ने 19 रन और शिखर धवन ने 33 रन बनाए. इसी ओवर में टीम इंडिया के 50 रन पूरे हुए.  रोहित शर्मा ने एडम जाम्पा की पहली गेंद पर शानदार स्वीप कर एक चौका निकाला. रोहित ने ओवर में दो चौके निकाले. इस ओवर में 10 रन आए.

15:47 PM

भारत 44/0 (11 ओवर)
रोहित शर्मा ने 13 रन और शिखर धवन ने 28 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल ने अपने पहले ओवर में 3 रन दिए. 

15:42 PM

भारत 41/0 (10 ओवर)
रोहित शर्मा ने 11 रन और शिखर धवन ने 27 रन बनाए. 10वें ओवर में कुल्टर नाइल ने केवल दो रन दिए. 

15:36 PM

भारत 39/0 (9 ओवर)
रोहित शर्मा ने 10 रन और शिखर धवन ने 26 रन बनाए. पैट कमिंस ने 9वें ओवर में तीन रन दिए. 

15:30 PM

भारत 36/0 (8 ओवर)
रोहित शर्मा ने 9 रन और शिखर धवन ने 24 रन बनाए. कुल्टर नाइल के इस ओवर में धवन ने तीन चौके लगाए. इस ओवर में इंडिया के लिए 14 रन निकले.

15:26 PM

भारत 22/0 (7 ओवर)
रोहित शर्मा ने 9 रन और शिखर धवन ने 11 रन बनाए. पैट कमिंस ने इस ओवर में केवल एक रन दिया.

15:22 PM

भारत 21/0 (6 ओवर)
रोहित शर्मा ने 9 रन और शिखर धवन ने 10 रन बनाए. स्टार्क के इस ओवर में केवल तीन रन आए. 

15:18 PM

भारत 18/0 (5 ओवर)
रोहित शर्मा ने 7 रन और शिखर धवन ने 10 रन बनाए. पांचवें ओवर में टीम इंडिया का पहला चौका शिखर ने लगाया. 

fallback

 

15:13 PM

भारत 11/0 (4 ओवर)
रोहित शर्मा ने 7 रन और शिखर धवन ने 3 रन बनाए.

Trending news