विश्व कप के अपने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टूर्नामेंट में पिचों की विविधता पर अहम बात की.
Trending Photos
कार्डिफ: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ( Ken Williamson) ने विश्व कप 2019 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दस विकेट से धमाकेदार जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है उनका कहना है कि इंग्लैंड (England) के अलग अलग तरह के विकेटों पर संतुलित आक्रमण होना जरूरी है. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को (New Zealand vs Sri Lanka) 29.2 ओवर में 136 रन पर आउट कर दिया था और फिर मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो के नाबाद अर्धशतकों की मदद से 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया. इस जीत ने न्यूजीलैंड का उत्साह काफी हद तक बढ़ा दिया है.
क्या खास बात बताई विलियमसन ने
विलियमसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘शानदार शुरुआत रही. हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. मुझे नहीं लगता कि इस तरह की पिचों पर खेलने में अमूमन दिक्कत होती है. हम भाग्यशाली रहे कि शुरू में विकेट लेने में सफल रहे. हमारे आक्रमण में विविधता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां अलग अलग तरह के विकेट हैं. कुछ में बड़े स्कोर बन रहे है तो कुछ इस तरह के विकेट हैं, इसलिए ऐसे विकेटों पर संतुलित आक्रमण होना जरूरी है.’’
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: विंडीज-पाक मैच में टिकट को तरसे थे दर्शक, अब ICC ने दिया यह समाधान
नेट रनरेट को लेकर बात नहीं हुई गप्टिल
विलियमसन ने मुनरो और गप्टिल की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी नेट रन रेट को लेकर ज्यादा बातचीत नहीं हुई लेकिन शीर्ष क्रम में ये दोनों आक्रामक है. यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले. मुनरो स्वच्छंद होकर खेले जो बेजोड़ था. यह अच्छा आलराउंड प्रदर्शन था.’’ इस मैच से अब न्यूजीलैंड के दो अंकों के साथ नेट रनरेट +5.754 जबकि वेस्टइंडीज पाकिस्तान को हराकर +5.802 रनरेट के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर मौजूद है.
क्या कहा करुणारत्ने ने
श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने कहा कि उन्हें लंबी साझेदारी निभाने की जरूरत थी जिसमें वे नाकाम रहे. उन्होंने कहा, ‘‘इन परिस्थितियों में 136 रन कभी पर्याप्त नहीं हो सकते. मैंने और तिसारा परेरा ने अच्छी बल्लेबाजी की. हमें अच्छी साझेदारियों की जरूरत थी. दुर्भाग्य से मैं टास हार गया. सुबह गेंद सीम और स्विंग ले रही थी और इसका उन्हें फायदा मिला. हर कोई मनोरंजक क्रिकेट देखना चाहता है इसलिए उम्मीद है कि आगे हमें अच्छे विकेट मिलेंगे.’’
यह भी पढ़ें: NZvsSL World Cup 2019: जानिए क्यों न्यूजीलैंड के लिए बहुत अहम थी यह बड़ी जीत
मैट हेनरी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिये मैन आफ द मैच चुना गया. हेनरी ने ही 9 ओवर के भीतर ही श्रीलंका के 50 के स्कोर से पहले ही तीन विकेट चटका कर उसे बैकफुट पर ला दिया था. इसके बाद श्रीलंका टीम वापसी नहीं कर सकी. अब न्यूजीलैंड का अगला मैच बांग्लादेश से पांच जून का होगा. वहीं श्रीलंका का अगला मैच चार जून को अफगानिस्तान से होना है.
(इनपुट भाषा)