World Cup 2019: इयोन मोर्गन ने बनाया सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड, रोहित का रिकॉर्ड तोड़ा
Advertisement
trendingNow1541799

World Cup 2019: इयोन मोर्गन ने बनाया सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड, रोहित का रिकॉर्ड तोड़ा

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) में अफगानिस्तान के खिलाफ 71 गेंदों में 148 रन बनाए. 

इंग्लैंड के इयोन मोर्गन ने ICC World Cup में अफगानिस्तान के खिलाफ 57 गेंदों पर शतक बनाया. (फोटो: PTI)

नई दिल्ली: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) एक वनडे पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मोर्गन ने आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) में मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने एक पारी में सबसे अधिक 16 छक्के लगाने भारत के रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया.

इंग्लैंड ने अपने कप्तान इयोन मोर्गन की बेहतरीन पारी की बदौलत 397 रन का स्कोर बनाया. यह मौजूदा विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर भी है. मोर्गन ने 71 गेंदों की पारी में चार चौके और 17 छक्के लगाए और 148 रन बनाकर पर आउट हुए. रोहित शर्मा ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 209 रन की पारी के दौरान 158 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 16 छक्के लगाए थे.

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: टीम इंडिया की नजरें इस पोजीशन पर, ताकि फाइनल का रास्ता हो जाए आसान

इसी तरह, एबी डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई अपनी 149 रनों की तूफानी पारी के दौरान 44 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और 16 छक्के लगाए थे. गेल ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी 147 गेंदों की पारी में 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 215 रन बनाए थे. सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन का नाम है. वॉटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी 96 गेंदों की पारी के दौरान 15 चौके और 15 छक्के लगाते हुए नाबाद 185 रन बनाए थे.

अफगानिस्तान के राशिद खान ने इस मैच में नौ ओवर के अपने स्पेल में 110 रन लुटाए. उनका गेंदबाजी विश्लेषण 9-0-110-0 रहा. क्रिकेट विश्व कप के 44 साल के इतिहास में यह सबसे महंगी गेंदबाजी है. इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन स्नेडन के नाम था. उन्होंने 9 जून 1983 को इंग्लैंड के खिलाफ 12 ओवर के स्पेल में 105 रन खर्च किए थे.

(इनपुट: आईएएनएस)

Trending news