अभी तक हुए सारे विश्व कर में इस बार की टीम इंडिया अब तक की सबसे सीनियर टीम है, टूर्नामेंट में यह टीम बाकी टीमों के मुकाबले अनुभव में भी अव्वल है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है. विराट कोहली की अगुआई में इंडिया विश्व कप में अब तक सबसे सीनियर टीम है जो ब्रिटेन में 30 मई से शुरू होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सबसे अधिक अनुभवी टीम के रूप में भी आगाज करेगी. अब तक दो बार विश्व कप अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया इस बार विश्व कप के प्रबल दावेदारों में से एक है.
ये खिलाड़ी हैं सबसे सीनियर
भारतीय टीम की औसत उम्र 29.53 वर्ष है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी (37 साल) सबसे अधिक उम्र के जबकि कुलदीप यादव (24 साल) सबसे कम उम्र के खिलाड़ी शामिल हैं. विश्व कप में भाग ले रही दस टीमों में श्रीलंका (29.9) और दक्षिण अफ्रीका (29.5) के बाद भारतीय टीम सबसे अधिक सीनियर है. लेकिन अगर 1975 से अब तक की भारतीय टीमों पर गौर किया जाए तो विराट कोहली की टीम उम्र के मामले में पिछली सभी टीमों को पीछे छोड़ देती है. इससे पहले भारत ने विश्व कप में सबसे सीनियर टीम 2011 में उतारी थी जिसकी औसत उम्र 28.3 वर्ष थी. धोनी की अगुवाई वाली यह टीम विश्व चैंपियन बनी थी.
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: टीम इंडिया तीसरे खिताब के लिए इंग्लैंड रवाना, मजबूत दावा है इस बार
पिछली सबसे सीनियर टीम ने जीता था विश्व कप
इस समय सभी के सामने यही सबसे बड़ा सवाल है कि क्या कोहली की टीम 2011 का इतिहास दोहराएगी क्योंकि 1983 में कपिल देव की अगुवाई वाली टीम भी भारत की तब तक की सबसे सीनियर (औसत उम्र 27.10) टीम थी. कपिल की इस टीम ने विश्व कप जीता था. गौरतलब है कि 1975 की टीम की औसत उम्र 26.8 और 1979 की टीम की 26.6 वर्ष थी. कपिल की 1987 की टीम की औसत उम्र 26.2 थी.
यह हाल रहा था सबसे युवा टीम इंडिया का
मोहम्मद अजहरूद्दीन के नेतृत्व वाली 1992 की टीम की औसत उम्र केवल 25.4 थी जो अब तक की भारत की सबसे युवा टीम थी लेकिन उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. वर्तमान विश्व कप में सबसे कम औसत उम्र बांग्लादेश की टीम (औसत उम्र 27.27) की है. अफगानिस्तान (27.40) भी उससे अधिक पीछे नहीं है. पाकिस्तान की टीम 27.33 वर्ष औसत उम्र के साथ तीसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: गिली बोले- World Cup ऑस्ट्रेलिया ही जीतेगा, टीम इंडिया होगी इसकी जिम्मेदार
कौन हैं टूर्नामेंट के सबसे सीनियर और सबसे जूनियर खिलाड़ी
अब जबकि सभी टीमों ने अपने अंतिम 15 खिलाड़ी तय कर दिए हैं तब दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (40 साल) विश्व कप में भाग लेने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी होंगे. अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान (18 साल) सबसे कम उम्र में विश्व कप में अपना जलवा दिखाएंगे.
अनुभव में टीम इंडिया का कोई सानी नहीं
धोनी विश्व कप के सबसे अनुभवी क्रिकेटर हैं. उन्होंने भारत की तरफ से 338 वनडे (कुल 341) मैच खेले हैं. उनके अलावा किसी भी अन्य खिलाड़ी ने 300 वनडे मैच नहीं खेले हैं. असल में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने कुल मिलाकर 1573 वनडे मैच खेल हैं और इस मामले में कोहली की टीम सभी टीमों से काफी आगे हैं.
भारत की तरफ से धोनी के अलावा कोहली (227), रोहित शर्मा (206), रविंद्र जडेजा (151), शिखर धवन (128) और भुवनेश्वर कुमार (105) ने भी 100 से अधिक वनडे खेले हैं.
यह भी पढ़ें: केवल 3 ODI खेले आर्चर इंग्लैंड विश्व कप टीम में शामिल, विराट विकेट लेने की है चाहत
दूसरी सीनियर टीम है बांग्लादेश की
भारत के बाद बांग्लादेश की टीम का नंबर आता है जिसके सभी खिलाड़ियों के कुल मैचों की संख्या 1341 बैठती है. उसकी तरफ से कप्तान मशरेफी मुर्तजा (207), मुशफिकुर रहीम(205), शाकिब अल हसन (198) और तमीम इकबाल (193) ने सर्वाधिक मैच खेले हैं. धोनी के बाद क्रिस गेल विश्व कप में भाग लेने वाले दूसरे सबसे अधिक अनुभवी खिलाड़ी हैं. इस 39 वर्षीय क्रिकेटर ने अब तक 289 मैच खेले हैं. गेल उम्र के मामले में भी ताहिर के बाद सबसे सीनियर खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं.
यह शानदार रिकॉर्ड है टीम इंडिया के खिलाड़ियों का
विश्व कप में भाग ले रही टीमों में सर्वाधिक 90 शतक भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर ही दर्ज हैं. इनमें से कप्तान कोहली के नाम पर ही 41 शतक दर्ज हैं जबकि रोहित ने 22, धवन ने 16 और धोनी ने 10 शतक लगाये हैं.
(इनपुट भाषा)