नौकरी दिलाने के नाम पर 27 हजार से ज्यादा लोगों से ठगी, 5 गिरफ्तार और तलाश जारी
Advertisement

नौकरी दिलाने के नाम पर 27 हजार से ज्यादा लोगों से ठगी, 5 गिरफ्तार और तलाश जारी

साइबर सेल (Cyber Cell) टीम के मुताबिक इन शातिर ठगों से कुछ और अहम और अनसुलझे मामलों का खुलासा हो सकता है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) लगातार मामले पर नजर बनाए हुई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की साइबर सेल (Cyber Cell Delhi Police) ने ठगी करने वाले एक गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करते थे. ये गैंग अब तक 27 हजार लोगों को अपना शिकार बना चुका है. मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेल्फेयर (Ministry of Health and Family Welfare) की फेक वेबसाइट (Fake website) बना कर ठगी को अंजाम दिया जाता था.

  1. दिल्ली में ठगी के नए गैंग का भंडाफोड़
  2. नौकरी दिलाने के नाम पर 27000 को ठगा
  3. साइबर सेल की टीम को मिली कामयाबी

नौकरी देने के नाम पर ठगी
साइबर सेल (Cyber Cell) टीम के मुताबिक इन शातिर ठगों से कुछ और अहम और अनसुलझे मामलों का खुलासा हो सकता है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) लगातार मामले पर नजर बनाए हुई थी. राजधानी की हाईटेक पुलिस को पकड़े गए आरोपियों की शिनाख्त पर आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की फर्जी वेबसाइट के लिए बड़े पैमाने पर हुई ठगी के इस मामले को लेकर अभी तक स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही आई है. 

LIVE TV
 

 

 

Trending news