Union Minister Shobha Karandlaje: सूत्रों ने बताया कि जैसे ही मंत्री की कार का दरवाजा खुला, प्रकाश उससे टकराकर गिर गया और पीछे से आ रहा एक ट्रक उसके ऊपर चढ़ गया. हालांकि, यह साफ नहीं है कि दरवाजा करंदलाजे ने खोला था या किसी और ने.
Trending Photos
Bengaluru Accident: बेंगलुरु के केआर पुरम में सोमवार को दर्दनाक हादसे में एक युवक की केंद्रीय मंत्री की कार से टकराकर मौत हो गई. एक बाइक सवार केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे की कार के खुले दरवाजे से टकरा गया और उसने दम तोड़ दिया. यह हादसा इलाके के गणेश मंदिर के पास हुई. मरने वाले का नाम प्रकाश बताया जा रहा है. जिस वक्त यह हादसा हुआ, मंत्री कार के अंदर थीं और चुनाव प्रचार के लिए जा रही थीं.
ऊपर चढ़ गया ट्रक
सूत्रों ने बताया कि जैसे ही मंत्री की कार का दरवाजा खुला, प्रकाश उससे टकराकर गिर गया और पीछे से आ रहा एक ट्रक उसके ऊपर चढ़ गया. हालांकि, यह साफ नहीं है कि दरवाजा करंदलाजे ने खोला था या किसी और ने.
हादसे के बाद घायल मोटरसाइकिल सवार को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने कहा कि उसने कार और ट्रक के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. केंद्रीय मंत्री की कार और ट्रक के ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है. बाद में करांदलाजे ने प्रकाश की मौत पर शोक जताते हुए कहा कि वह बीजेपी का वर्कर था. उन्होंने कहा, 'हम उसके निधन से दुखी हैं. प्रकाश पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता था, जो हर वक्त हमारे साथ रहता था. हम इस दुख की घड़ी में उसके परिवार के साथ हैं. हम पार्टी फंड से उसे मुआवजा देंगे.'
बेंगलुरु नॉर्थ से दाखिल किया नामांकन
शोभा करांदलाजे ने हाल ही में बेंगलुरु नॉर्थ सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है. प्रकाश की मौत असल में किस परिस्थिति में हुई, यह अभी सामने आना बाकी है. शोभा करांदलाजे ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. उन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि ट्रक के उससे ऊपर चढ़ जाने से उसकी मौत हो गई. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद चीजें और साफ हो जाएंगी.'