Bokaro Crime News: नाबालिग लड़की के पिता को करीब दो महीने बाद पता चला कि आरोपी महिला उनकी बेटी को सिलाई सिखाने के नाम पर अश्लील वीडियो दिखाती है और उसके साथ समलैंगिक संबंध भी बनाती है.
Trending Photos
Bokaro: बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र से एक युवती द्वारा नाबालिक लड़की के साथ समलैंगिक रिश्ता बनाने की शिकायत की गई थी. जिसके बाद बेरमो महिला पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस संबंध में बेरमो महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा ने बताया कि 'पीड़िता के पिता ने शनिवार दोपहर लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि गांव की ही एक युवती ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर उसका दैहिक और मानसिक शोषण किया है. पीड़िता के पिता की ओर से लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और शनिवार शाम को ही कसमार पहुंचकर आरोपी युवती को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.'
रविवार को महिला थाना प्रभारी ने सुसंगत धारा दर्ज कर आरोपी युवती को बोकारो अपर न्यायाधीश प्रथम के अदालत में प्रस्तुत किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- बोकारो में नाबालिग बच्ची को लेकर भागा अधेड़, इलाके में मची सनसनी
जानकारी के अनुसार, बोकारो के कसमार प्रखंड में एक युवती ने गांव की ही एक नाबालिग लड़की को सिलाई बुनाई सिखाने के बहाने अपने घर ले जाया करती थी. पीड़ित के परिजनों कि मानें तो नाबालिग लड़की के पिता को करीब दो महीने बाद पता चला कि आरोपी महिला उनकी बेटी को सिलाई सिखाने के नाम पर अश्लील वीडियो दिखाती है और उसके साथ समलैंगिक संबंध भी बनाती है. साथ ही उसे बहला-फुसलाकर और प्रलोभन देकर अपने गिरफ्त में कर रही है.
पीड़िता के पिता ने बताया कि करीब चार महीने पूर्व उनकी बेटी घर से गायब हो गई थी. परिजनों ने खोजबीन की तो वह दूसरे गांव में उसी युवती के साथ पकड़ी गई. उस समय परिजन उसे उसके चंगुल से मुक्त कराकर घर ले आए थे. इसी बीच फिर 24 जून को उनकी बेटी घर में बिना बताए कहीं चली गई. खोजबीन के क्रम में पता चला कि वही युवती उनकी बेटी को फिर भगाकर ले जाने और बेचने के प्रयास में थी.
पीड़िता के पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि पूर्व में भी उस युवती ने उनकी एक और बेटी को करगली बाजार के एक युवक के साथ भगाने में सहयोग किया था और जबरदस्ती उसके साथ शादी कराई थी. इस शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस युवती को गिरफ्तार कर लिया है.
(इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा)