राजस्थान में अपराधी बेखौफ! चूरू में दिनदहाड़े 25 किलो सोने के साथ 9 लाख रुपए की लूट
Advertisement
trendingNow1920444

राजस्थान में अपराधी बेखौफ! चूरू में दिनदहाड़े 25 किलो सोने के साथ 9 लाख रुपए की लूट

चार नकाबपोश बदमाशों ने मैनेजर के सिर पर पिस्टल लगा कर सभी स्टाफ के सदस्यों को एक शौचालय में बंद कर दिया और बेखौफ होकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

 चूरू में दिनदहाड़े 25 किलो सोने की लूट.

 Churu: चूरू में बदमाश कितने बेखौफ है इसकी बानगी आज देखने को मिली. दरअसल, दिनदहाड़े सोमवार को चूरू के व्यस्ततम इलाके के मणिपुरम फाईनेंस कंपनी के ऑफिस में चार नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, चार नकाबपोश बदमाशों ने मैनेजर के सिर पर पिस्टल लगा कर सभी स्टाफ के सदस्यों को एक शौचालय में बंद कर दिया और बेखौफ होकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

बताया जा रहा है कि फाईनेंस कंपनी के ऑफिस से 25 किलों सोने के साथ 9 लाख रुपए नगद लेकर चारों युवक 2 बाईकों पर फरार हो गए. वहीं, पुलिस का सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जिले में चारों ओर नाकाबंदी करवाई गई.

ये भी पढ़ें-Kota : दिनदहाड़े दुकानदार पर फायरिंग, CCTV में कैद हुई फायरिंग की घटना

 

फिलहाल पुलिस हर पहलु पर बारिकी से जांच कर रही है. दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात के बाद पुलिस के हांथ-पाव फूल गए हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरें खंगालने में भी लगी हुई है. भरे बाजार में दिनदहाड़े इस प्रकार की लूट ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, पुलिस अब बदमाशों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है और टीमें बनाकर बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है. साथ ही, शहर के चारों ओर नाकाबंदी करवा दी है. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टॉग्स का कहना कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

 

Trending news