कोटा (Kota News) के गुमानपुरा थाना इलाके में स्थित फल सब्जी मंडी में आज एक व्यापारी पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है.
Trending Photos
Kota : राजस्थान के कोटा (Kota News) के गुमानपुरा थाना इलाके में स्थित फल सब्जी मंडी में आज एक व्यापारी पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें बदमाश बेखौफ होकर फायरिंग (Firing) करते नजर आ रहे हैं, एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आते हैं, जिसके बाद उनमें से एक युवक उतरा और उसने अचानक फायरिंग शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें : Weather Update: राजस्थान में जल्द आएगी तापमान में गिरावाट, आंधी-बारिश के साथ वज्रपात के आसार
दुकान में बैठे हुए कैलाश मीणा उनके बेटे महेश मीणा और अन्य मुनीम ने इधर-उधर छुप कर जान बचाई है, लेकिन गनीमत रही कि निशाना चूकने से दुकानदार बाल बाल बच गया.
घटना (Rajasthan Crime) की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया. पूरे शहर में नाकेबंदी कराई गई है. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन और गुमानपुरा थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार (Kota Police) मौके पर पहुंचे हैं. इसके अलावा कमांडोज भी मौके पर बुलाए गए हैं.
जांच पड़ताल की जा रही है. कुछ संदिग्धों की भी पहचान की जा रही है, जिनसे पूछताछ की जाएगी. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Rajasthan में मानसून का दिखने लगा असर, इन जिलों में धूल भरी हवाओं के साथ बारिश शुरू