राजस्थान: सरकारी अस्पताल से Corona Vaccine की 320 डोज चोरी, FIR दर्ज
Advertisement
trendingNow1884291

राजस्थान: सरकारी अस्पताल से Corona Vaccine की 320 डोज चोरी, FIR दर्ज

कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की किल्लत की खबरों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में कोरोना वैक्सीन चोरी होने की खबर आई है.

फाइल फोटो.

जयपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बीच वैक्सीन ही एक मात्र उम्मीद है लेकिन टीके की किल्लत की खबरों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में राजस्थान के जयपुर से हैरान करने वाली खबर आई है. यहां के एक सरकारी अस्पातल से चोर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 320 डोज ले उड़ा. 

एफआईआर दर्ज

मामला जयपुर के सरकारी कांवटिया अस्पताल का है. अस्पताल से कोरोना टीके (Corona Vaccine) की 32 वायल चोरी होने का मामला सामने आया है. एसएचओ दिलीप सिंह ने बताया कि कांवटिया अस्पताल के अधीक्षक डा हर्षवर्धन की ओर से अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज डिपो से कोरोना की 32 वायल चोरी का मामला बुधवार को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना: PM मोदी की सभी राज्यपालों के साथ अहम बैठक, उपराष्ट्रपति भी शामिल

बीजेपी ने साधा निशाना

एक वायल में 10 खुराक होती हैं और 32 वायल में कुल 320 डोज थी. उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ IPC की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. इस बीच भाजपा (BJP) ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में टीका चोरी होना राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलता है और यह सरकार की बड़ी लापरवाही है.

ये भी देखें-

Trending news