Maharashtra: Corona पीड़ित मां को नहीं मिला Oxygen बेड तो बेटी ने Sanitizer पीकर दे दी जान
Advertisement
trendingNow1895446

Maharashtra: Corona पीड़ित मां को नहीं मिला Oxygen बेड तो बेटी ने Sanitizer पीकर दे दी जान

Daughter Commits Suicide By Drinking Sanitizer: युवती अपनी मां की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें नासिक रोड पर स्थित बिटको कोविड सेंटर में लेकर आई थी. लेकिन वहां ऑक्सीजन बेड नहीं मिला. जिसकी वजह से शिवानी की मां ने दम तोड़ दिया. इससे शिवानी को गहरा सदमा लगा.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: PTI

नासिक: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nasik) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां मां को ऑक्सीजन बेड नहीं मिलने से हुई मौत के बाद दुखी होकर 20 साल की एक बेटी ने आधा लीटर सैनिटाइजर पीकर अस्पताल के कैंपस में अपनी जान दे दी.

सैनिटाइजर पीकर पीड़िता ने की खुदकुशी 

बता दें कि नासिक में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से ऑक्सीजन बेड के लिए मरीजों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. खुदकुशी करने वाली युवती का नाम शिवानी है. वह नासिक में दिंडोरी तहसील के आशेगांव की रहने वाली थी.

ये भी पढ़ें- AIIMS की इस नर्स के जज्बे को सलाम, किया ऐसा काम आप भी करेंगे सैल्यूट

ऑक्सीजन बेड नहीं मिलने से गई मां की जान

जान लें कि शिवानी अपनी मां की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें नासिक रोड पर स्थित बिटको कोविड सेंटर में लेकर आई थी. लेकिन वहां ऑक्सीजन बेड नहीं मिला. जिसकी वजह से शिवानी की मां ने दम तोड़ दिया. इससे शिवानी को गहरा सदमा लगा और उसने सैनिटाइजर पीकर आत्महत्या कर ली.

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 की मौतों और नए मामलों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई, हालांकि मुंबई की स्थिति में सुधार हुआ है. मंगलवार को राज्य में मौतों का कुल आंकड़ा 71,000 तक जा पहुंचा. यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी. सोमवार को राज्य में 567 मौतें हुई थीं, जबकि मंगलवार को 891 मौतें हुईं. इसके साथ मौतों का कुल आंकड़ा 71,742 तक जा पहुंचा.

ये भी पढ़ें- कोरोना वेरिएंट की पहली फोटो आई सामने, भारत में दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार

नए कोरोना मामलों की संख्या फिर से 50,000 को पार करते हुए 51,880 हो गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 48,22,902 हो गई है. वहीं मुंबई में 2,554 नए मामले आए. इसके साथ संक्रमितों की संख्या 661,175 तक जा पहुंची. मौतों की संख्या सोमवार को 78 थी जो मंगलवार को घटकर 62 हो गई. देश की आर्थिक राजधानी में अब तक 13,434 लोग कोरोना से मर चुके हैं.

LIVE TV

Trending news