कोरोना वेरिएंट की First image आई सामने, भारत में Second Wave के लिए जिम्मेदार
Advertisement
trendingNow1895402

कोरोना वेरिएंट की First image आई सामने, भारत में Second Wave के लिए जिम्मेदार

नए वेरिएंट की वजह से भारत से लेकर ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों में कोरोना ने तबाही मची हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी बीते साल कोरोना के इस वेरिएंट के बारे में खुलासा किया था और कहा कि वायरस के अंदर काफी म्यूटेशन हो चुके हैं जो काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं.  

Image Courtesy: University of British Columbia

कनाडा: कोरोना की दूसरी लहर ने भारत समेत दुनिया के कई देशों में तबाही मचा रखी है और रोज लाखों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. अब कनाडा की ब्रिट्रिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी (UBC) ने कोरोना ने एक ऐसे वेरिएंट की मॉलिक्यूलर तस्वीर पब्लिश की है जो दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है. इसे B.1.1.7 COVID-19 के नाम से जाना जाता है और यह पहली बार बीते साल दिसंबर के दौरान ब्रिटेन में खोजा गया था.

  1. कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने जारी की फोटो
  2. काफी तेजी से संक्रमति करता है वेरिएंट
  3. भारत और ब्रिटेन में मचाया कहर

काफी तेजी से करता है संक्रमित

स्टडी में सामने आया कि कोरोना का यह वेरिएंट पिछले के मुकाबले काफी तेजी से फैलता है और जल्द से अपना स्वरूप बदलता है. यही वजह है कि यह लोगों को ज्यादा तेजी से संक्रमित कर रहा है. यूनिवर्सिटी की रिसर्च में सामने आया कि यह वेरियंट मानव शरीर की कोशिकाओं में काफी तेजी से दाखिल हो जाता है, यह बात इस तस्वीर में भी देखी जा सकती है.

 

म्यूटेशन साबित हो रहे खतरनाक

इसके अलावा इसी नए वेरियंट की वजह से भारत से लेकर ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों में कोरोना ने तबाही मचा रखी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी बीते साल कोरोना के इस वेरिएंट के बारे में खुलासा किया था और कहा कि वायरस के अंदर काफी म्यूटेशन हो चुके हैं जो काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं.  

ये भी पढ़ें: दक्षिण भारत में तेजी से फैल रहा डबल म्यूटेशन वाला B.1.617 कोरोना वायरस

रिसर्चर्स के मुताबिक B.1.1.7 वेरिएंट में अलग तरह का म्यूटेशन है जो कि इंसान की कोशिकाओं में दाखिल होकर उन्हें संक्रमित कर देता है. इसके अलावा ये वेरिएंट आम माइक्रोस्कोप की पकड़ से बाहर है और इसे सिर्फ Cryo-Electron Microscope के जरिए ही देखा जा सकता है. 

Trending news