साइबर ठग दिल्ली के अलग-अलग इलाको में आंगनवाड़ी सोशल वर्कर से फोन कर अपने आपको बिहार-झारखंड-छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के प्रधान कार्यालय के अधिकारी डॉ आर.के.सिन्हा बताकर बात करते थे
Trending Photos
Patna: दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम स्पेशल सेल की टीम ने गत दिनों हुए दिल्ली के विभिन्न इलाकों में साइबर क्राइम के मामलों में कार्रवाई करते हुए चकाई पहुंचकर 4 लोगों को हिरासत में लिया है.
मामले की जानकारी देते हुए चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली के विभिन्न इलाकों में साइबर ठगों ने लगभग दो सौ लोगों से साइबर क्राइम कर लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया था, जिसके बाद पीड़ित लोगों ने दिल्ली के साइबर थाने में शिकायत की थी, जिसके चलते दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल टीम ने जांच पड़ताल प्रारंभ की.
इस दौरान ठगों की लोकेशन चकाई थाना की गजहि पंचायत अंतर्गत बिहार-झारखंड की सीमा पर बसे बाड़ाडीह गांव में मिली. इसके बाद दिल्ली पुलिस की सात सदस्यों की टीम चकाई थाना पहुंची और चकाई पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के बाड़ाडीह गांव से साइबर ठगी के मामले में अशोक वर्मा पिता नूनमन महतो, संजय वर्मा पिता नूनमन महतो, अभिषेक वर्मा पिता रामेश्वर वर्मा व राजू शर्मा पिता सुंदर शर्मा सभी ग्राम बाड़ाडीह बिचकोड़वा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद अपने साथ दिल्ली ले गई.
ये भी पढ़ें- बिहार: 300 के चक्कर में चुकाने पड़े 3 लाख, जानें क्या है पूरा मामला
वहीं, घटना की जानकारी देते हुए दिल्ली साइबर क्राइम स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर विजेंद्र यादव ने बताया कि साइबर ठग दिल्ली के अलग-अलग इलाको में आंगनवाड़ी सोशल वर्कर से फोन कर अपने आपको बिहार-झारखंड-छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के प्रधान कार्यालय के अधिकारी डॉ आर.के.सिन्हा बताकर बात करते थे और आंगनवाड़ी वर्कर से गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले प्रधानमंत्री मातृत्व योजना से 6 हजार रुपए मिलने की बात कहकर उसका ओटीपी लेकर बैंक में जमा सारा पैसा चुरा लेते थे.
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि ठगों के पास से 7 मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं.
(इनपुट- मनीष कुमार)