Ghaziabad Double Murder: हमले में 2 लोगों की मौत के अलावा 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. आननफानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन मां और ट्यूशन टीचर को नहीं बचाया जा सका.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad Double Murder) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर में घुसकर 5 लोगों पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि ये सनसनीखेज वारदात गाजियाबाद (Ghaziabad) में मसूरी के शताब्दी पुरम इलाके में हुई है. यहां हमलावरों ने एक घर में घुसकर 3 बच्चों, उनकी मां और ट्यूशन पढ़ाने आई युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें मां और ट्यूशन टीचर की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- यहां हवालात में बंद किए गए 2 मुर्गे, बीते 26 दिन से झेल रहे मालिकों के अपराध की सजा
इस हमले में 2 लोगों की मौत के अलावा 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामले की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस (UP Police) तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
हमले के बाद आननफानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन मां और ट्यूशन टीचर को नहीं बचाया जा सका. बच्चों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम के साथ आईजी स्तर के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, किन लोगों ने हमला किया है और उनकी इसके पीछे क्या मंशा थी, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- नेवी अफसर का चेन्नई से अपहरण, फिरौती ना मिलने पर 1400 KM दूर पालघर में जिंदा जलाया
गाजियाबाद के एसएसपी ने कहा कि शुरुआती जांच में एक कारपेंटर पर हमें शक है. हमले में तीन बच्चे भी घायल हुए हैं. हमले में एक चाकू और एक अन्य हथियार का इस्तेमाल किए जाने का शक है. मामले की जांच की जा रही है.
(इनपुट- ANI)
LIVE TV