ISIS News in Hindi: भारत में आतंक फैलाने की साजिश रच रहे ISIS के इंडिया हेड को असम पुलिस ने दबोच लिया है. खुफिया सूचना मिलने के बाद असम पुलिस ने खास ऑपरेशन चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
Trending Photos
India head of ISIS arrested in Assam: दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS सीरिया- इराक से भले ही सिमट गया हो लेकिन उसकी जड़ें पूरी दुनिया में अब भी बाकी हैं. दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू राष्ट्र भारत भी इसके बड़े निशाने पर है. वह यहां पर अपना आतंकी बेस बनाने की कोशिश में लगा हुआ है. हालांकि सुरक्षा एजेंसियों के सामने उसकी एक नहीं चल रही. अब खुफिया एजेंसियों ने ISIS के इंडिया हेड हारिस फारूकी को धर दबोचा है. वह बांग्लादेश सीमा पार करके असम में घुसा था, तभी खुफिया इनपुट मिलने पर उसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया.
धुबरी जिले से पकड़े गए दोनों आतंकी
असम पुलिस के मुख्य प्रवक्ता प्रणबज्योति गोस्वामी ने बताया कि खुफिया टिप मिलने पर असम एसटीएफ ने ऑपरेशन चलाकर हारिस फारूकी को धुबरी जिले के धर्मशाला एरिया से पकड़ा. उसके साथ एक और आईएस आतंकी दबोचा गया है. दोनों आतंकियों की अरेस्टिंग के बाद उन्हें गुवाहाटी लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है और उनसे भारत में ISIS नेटवर्क के बारे में पूछा जा रहा है.
मजहब बदलकर अनुराग से बन गया रेहान
प्रणबज्योति गोस्वामी ने बताया कि पकड़े गए आतंकियों में एक हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारूखी है. वह देहरादून के चकराता का रहने वाला है और भारत में आईएसआईएस का प्रमुख है. उसके साथ पकड़ा गया दूसरा आतंकी रेहान उर्फ अनुराग सिंह है. वह पानीपत का रहने वाला हिंदू था. फारूकी के संपर्क में आने पर वह अपना मजहब बदलकर रेहान बन गया और आईएसआईएस से जुड़ गया. उसकी पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है.
पूरे देश में जिहाद फैलाने की कोशिश
पुलिस के सीपीआरओ ने बताया कि दोनों आतंकी ISIS की जहरीली सोच से प्रेरित हैं. उन्होंने तमाम हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रखी है. दोनों आतंकी पूरे भारत में कई स्थानों पर आईईडी के जरिए नए आतंकियों की भर्ती, आतंकी फंडिंग और आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिशों में लगे थे. ऐसा करके वे पूरे भारत में आईएसआईएस के जिहाद को आगे बढ़ाना चाहते थे.
पूछताछ के बाद एनआईए को सौंप देगी पुलिस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आतंकियों के खिलाफ एनआईए, दिल्ली पुलिस, यूपी एटीएस और लखनऊ पुलिस समेत कई शहरों में मुकदमे लंबित हैं. उन्होंने बताया कि असम एसटीएफ इन भगोड़े आतंकियों से पूछताछ के बाद उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई करने के लिए एनआईए को सौंप देगी. जो आतंकवाद के खिलाफ काम करने वाली देश की एकमात्र और इलीट एजेंसी है.
(एजेंसी पीटीआई)