Kota news: कोटा सिटी की एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि आरोपी के मोबाइल से कुछ वीडियो भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में फॉरेंसिक जांच करवाने की बात कह रही है. जिससे साफ होगा कि मोबाइल में रिकॉर्डिंग कब से की जा रही थी.
Trending Photos
Kota Girls Hostel bath room cctv video: कोचिंग का हब कहे जाने वाले कोटा शहर से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. कोटा के एक कोचिंग इन्स्टीट्यूट के गर्ल्स बाथरूम में हिडन कैमरा लगाकर वीडियो रिकॉर्ड किया जाता था. पुलिस ने आरोपी को शिकायत मिलते ही धर दबोचा. आरोपी शख्स के बारे में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. उस पर गंभीर और शर्मनाक कृत्य के बेहद गंभीर आरोप लगे हैं. राजस्थान पुलिस के मुताबिक कोचिंग संस्था में ये गंदा काम करने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसी हॉस्टल का सफाईकर्मी था. इसी सफाई कर्मचारी ने लड़कियों के बाथरूम में मोबाइल छिपाकर रखा था.
कई लड़कियों का वीडियो बनाया
- मोबाइल कैमरे के जरिये आरोपी ने कई लड़कियों की वीडियो रिकॉर्ड की
- शुरूआती जांच में पिछले दो तीन दिनों से वॉशरूम में मोबाइल रखने की बात सामने आई है
- कोचिंग की एक छात्रा की सूझबूझ से इस पूरी साजिश का भंडाफोड़ हुआ
- दरअसल एक छात्रा वॉशरूम गई तो उसे एक दरार में कुछ छिपा हुआ दिखा
- लड़की ने तुंरत कोचिंग संचालक को इसके बारे में सूचना दी
- मामले की खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने फोन बरामद कर लिया
पुलिस का बयान भी जानिए
कोटा सिटी की एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है. उसके मोबाइल से कुछ वीडियो भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में फॉरेंसिक जांच करवाने की बात कह रही है. जिससे साफ होगा कि मोबाइल में रिकॉर्डिंग कब से की जा रही थी.