Crime News: महाराष्ट्र के रायगढ़ में पुलिस ने संपत्ति के विवाद में भाई, गर्भवती भाभी, भतीजे की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Crime News In Hindi: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुलिस ने संपत्ति विवाद के चलते अपने 40 वर्षीय भाई, भाभी और भतीजे की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. परिवार के तीनों सदस्यों, मदन पाटिल, उनकी 35 वर्षीय पत्नी और 11 साल के बेटे का शव रविवार सुबह करजत इलाके के कलंब गांव में एक नदी के किनारे स्थित उनके घर के पिछले हिस्से में मिला.
पुलिस ने बताया कि महिला सात महीने की गर्भवती थी. उन्होंने कहा कि पीड़ितों पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था और उनके सिर में चोट लगी थी. नेरल के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मदन पाटिल के भाई हनुमंत पाटिल को सोमवार को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि संपत्ति विवाद के कारण इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
गणेश पंडाल के बाहर बैठा रहा ताकि...
अधिकारी ने बताया कि रविवार को तीनों लोगों की हत्या करने के बाद आरोपी सोमवार सुबह अपने एक रिश्तेदार के घर गया और वहां गणेश पंडाल के बाहर बैठ गया, ताकि लगे कि वह रात से ही वहां था. हालांकि, सीसीटीवी कैमरे में उसके आने जाने का समय पता चल गया.
यह भी देखें: बेटी को सड़क पर घसीटने वाले हैवानों का पुलिस ने ढंग से किया 'इलाज', खड़े होने लायक भी नहीं छोड़ा
जब पुलिस ने सख्ती से पूछा तो...
अधिकारी ने बताया पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा और अपराध में अपनी भूमिका से इनकार करता रहा, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गहन पूछताछ के बाद उसने तीनों लोगों की हत्या करने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या से संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. (भाषा इनपुट्स)