UP के बुलंदशहर में ग्राम प्रधान बना लूटेरा, व्यापारी पर हमला कर लूटे 6 लाख
Advertisement

UP के बुलंदशहर में ग्राम प्रधान बना लूटेरा, व्यापारी पर हमला कर लूटे 6 लाख

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक पूर्व ग्राम प्रधान समेत 20 से ज्यादा लोगों ने एक कारोबारी पर कथित तौर पर हमला करके उससे नकद छह लाख रुपये लूट लिए. पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम में औरंगाबाद क्षेत्र में हुई.

फ़ाइल फोटो

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में एक पूर्व ग्राम प्रधान समेत 20 से ज्यादा लोगों ने एक कारोबारी पर कथित तौर पर हमला करके उससे नकद 6 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम में औरंगाबाद क्षेत्र में हुई. 

अधिकारियों ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की पहचान ललित अग्रवाल के रूप में हुई. वह अपने उर्वरक की दुकान पर बैठे थे तभी लखावटी गांव के पूर्व प्रधान रामवीर ने 20 लोगों के साथ उन पर कथित रूप से हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने अग्रवाल को बुरी तरह से पीटा और बाद में वे 6 लाख रुपये लेकर भी फरार हो गए. 

ये भी पढ़ें:- राकेश रोशन पर हमले का आरोपी शार्पशूटर सुनील गायकवाड़ गिरफ्तार

औरंगाबाद के थाना प्रभारी रामसेन सिंह ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत हमलावरों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पूर्व ग्राम प्रधान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

LIVE TV

Trending news